
KJ Chaupal: नई दिल्ली स्थित कृषि जागरण के कार्यालय में 9 अप्रैल,2025 को एनसीओएनएफ-गाजियाबाद के निदेशक डॉ. गगनेश शर्मा ने दौरा किया. जहां उन्होंने केजे चौपाल में डॉ. गगनेश शर्मा ने भारत में जैविक खेती की बढ़ती गति पर प्रकाश डाला, एनसीओएनएफ की भूमिका पर जोर दिया और देश भर में जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सभी हितधारकों के बीच सहयोग के महत्व पर बल दिया.
राष्ट्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केंद्र (NCONF), गाजियाबाद ने देश में जैविक, प्राकृतिक और पुनर्योजी खेती को बढ़ावा देने के लिए अपने कार्यों और उपलब्धियों को साझा किया. यह केंद्र पहले राष्ट्रीय जैविक खेती केंद्र (NCOF) के नाम से जाना जाता था. इसकी स्थापना 2004 में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय जैविक खेती परियोजना (NPOF) को लागू करने के उद्देश्य से की गई थी. मार्च 2022 में इसका नाम बदलकर NCONF कर दिया गया.
NCONF के पांच क्षेत्रीय केंद्र देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित हैं –
- गाजियाबाद (उत्तर)
- बेंगलुरु (दक्षिण)
- भुवनेश्वर (पूर्व)
- नागपुर (पश्चिम और मध्य)
- इंफाल (उत्तर-पूर्व)
कार्यक्रम के दौरान डॉ. शर्मा ने बताया कि 2004 में जहां जैविक खेती केवल 40,000 हेक्टेयर भूमि पर होती थी, वहीं अब यह बढ़कर 8 मिलियन हेक्टेयर तक पहुंच गई है. उन्होंने इसे कृषि मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय और एफएसएसएआई जैसे संगठनों के सहयोग का परिणाम बताया.
प्राकृतिक खेती मिशन पर जोर
डॉ. शर्मा ने राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन का भी उल्लेख किया, जिसे सरकार ने हाल ही में शुरू किया है. इस मिशन का उद्देश्य किसानों को प्रशिक्षण देकर प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि NCONF को प्राकृतिक खेती के लिए नए प्रमाणन मानक तैयार करने और बायो-इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है.
गाय आधारित फार्मूले पर बल
डॉ. शर्मा ने कहा कि किसानों को खेत पर उपलब्ध संसाधनों जैसे गाय का गोबर, गोमूत्र, जीवामृत, बीजामृत और मल्चिंग का उपयोग कर खेती करनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि उद्यमियों को प्रशिक्षित कर इन केंद्रों को मजबूत बनाया जाएगा.
कृषि जागरण को सराहना
कार्यक्रम के अंत में डॉ. शर्मा ने कृषि जागरण की टीम की सराहना की, जो MIONP (Make India Organic, Natural and Profitable) पहल के अंतर्गत किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. उन्होंने सभी हितधारकों से मिलकर कार्य करने की अपील की.

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और समूह चित्र के साथ हुआ, जिसमें सहयोग और साझा संकल्प का भाव दर्शाया गया.
Share your comments