मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली और देश के कई अन्य राज्यों का तापमान और बढ़ेगा. पिछले कुछ दिनों से भारत के कई हिस्सों में लगातार बारिश होने से मौसम काफी ठंडा हो गया था, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में गर्मी का प्रकोप और भी ज्यादा बढ़ने वाला है. साइक्लोन मोचा भी आज से भारत के पूर्वी तट पर अपनी दस्तक देने वाला है.
दिल्ली का तापमान
दिल्ली में आज हल्की बारिश की आशंका जताई गई है और आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन मध्य दोपहर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. दिल्ली में आने वाले दिनों में लू भी चलने की भी संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का तापमान 21 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश का हाल
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो सकता है. राज्य में तापमान 23 डिग्री 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ऐसे में राज्य सरकार ने लोगों को अलर्ट कर दिया है कि इस गर्मी के मौसम में घर से निकलते समय अपना ख्याल रखें और बाहर निकलने का कम से कम प्रयास करे.
ये भी पढ़ें: आज इन शहरों में होगी भारी बारिश, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें अपडेट
चक्रवाती तूफान
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में आज से चक्रवाती हवाएं पहुंचने लगेंगी और इस दौरान विभाग ने लोगों और मछुआरों को समुंद्र में न जाने की चेतावनी दे दी है. यह चक्रवाती हवाएं तेज होकर तूफान में तब्दील हो सकती हैं. यह तूफान मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर आने की संभावना जताई गई है. इस तूफान की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक नापी गई है.
वहीं मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई है. इसके अलावा भारत के दक्षिणी राज्य केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में भी हल्की बारिश की आश्ंका है.
Share your comments