देश में हो रही बारिश के कारण आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीतों दिनों हुई बारिश के कारण खेतों में पानी भरने से किसानों को भारी नुकसान हुआ. बता दे कि खरीफ सीजन की फसलें पकने को तैयार थी, लेकिन बैमौसम बारिश ने किसानों के जीवन में पानी फेरने का काम किया.
15 फीसदी धान की फसल का नुकसान
कृषि जागरण को मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भारी बारिश के कारण लगभग 15 फीसदी तक धान की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. खेतों में फसलें जलमग्न हो चुकी हैं. इसके अलावा गन्ना, फूलगोभी, बैंगन, हरी मिर्च, पालक, मूली आदि की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.
उत्तर प्रदेश के किसानों को भारी नुकसान
भारी बारिश यूपी के किसानों के लिए आफत बनकर बरसी. राज्य के कई जिलों में आलू, धान, सोयाबीन आदि के खेतों में पानी भर गया. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. यूपी में पहले समय से बारिश न होने की वजह से उत्पादन में कमी की आशंका जाहिर की गई थी, बची कसर अब बेमौसम हुई बारिश ने पूरी कर दी.
महाराष्ट्र में किसान परेशान
बारिश महाराष्ट्र के किसानों के लिए आफत के रुप में आई है. राज्य के कई जिलों में सोयाबीन और कपास के खेती बड़ी मात्रा में की जाती है. सोयाबीन की फसल तैयार हो चुकी थी, किसानों ने कटाई भी शुरू कर दी थी. लेकिन बेमौसम बारिश ने सोयाबीन की कटी हुई फसलों में पानी फेर दिया है. जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. साथ ही कपास की फसल पर बारिश ने अटैक कर दिया है, जिससे किसानों को डबल नुकसान हो रहा है. मौसम विभाग ने राज्य में 14 अक्टूबर भारी बारिश की संभावना जाहिर की है.
यह भी पढ़ें: जैविक खेती हो रही है देश के इस जिले में पॉपुलर, 2500 से ज्यादा किसानों ने दिया सरकार का साथ, जानें पूरी खबर
अभी और बारिश की आशंका
भारत मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में किसानों को और नुकसान झेलना पड़ सकता है.
Share your comments