कृषि कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में उबाल है. खासकर पंजाब और हरियाणा में कृषि कानून का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज इन दो राज्यों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब और हरियाणा में ट्रैक्टर रैली निकाल सकते हैं. वह खुद ट्रैक्टर चलाएंगे. राहुल के ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि वह राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली को प्रदेश में घुसने की इजाजत नहीं देंगे.
कांग्रेस कृषि कानून को लेकर सरकार पर लगातार बोल रही है. इससे साफ है कि कांग्रेस किसान के आसरे सरकार को छोड़ने के मूड में नहीं है. इससे पहले ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस शासित राज्य के मुख्यमंत्रियों से इस कानून को निष्प्रभावी बनाने के लिए कह चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों से कहा कि संविधान के अनुच्छेद 254 (2) के तहत स्थानीय स्तर पर कानून बनाएं, जिससे कृषि कानून को निष्प्रभावी बनाया जा सके.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कृषि कानून को निष्प्रभावी बनाने के लिए अरुण जेटली का उदाहरण दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि तब अरुण जेटली ने राज्यों से संविधान के अनुच्छेद 254 (2) का इस्तेमाल करके भूमि अधिग्रहण कानून, 2013 के प्रावधानों को निष्प्रभावी बनाने के लिए कहा था. राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने इसका पूर्ण समर्थन भी किया था. अब राज्य उसी सलाह का पालन करके कृषि कानून से हुए नुकसान की भरपाई कर सकते हैं.
क्या अनुच्छेद 254 (2) के तहत कृषि कानून को निस्प्रभावी बनाया जा सकता है?
भारतीय संविधान ने केंद्र और राज्य सरकारों को कानून बनाने का अधिकार दिया है. चाहे तो राज्य और केंद्र सरकार मिलकर कानून बना सकती हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या कृषि कानून को राज्य सरकारें निष्प्रभावरी बना सकती हैं? तो इसका जवाब है हां. राज्य सरकार कानून बनाकर कृषि कानून को निष्प्रभावी बना सकती है. बता दें कि विपक्ष कृषि कानून को किसान के खिलाफ बता रहा है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने जबरदस्ती कृषि विधेयक को राज्यसभा में पास करा दिया. तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा कि विपक्ष एक बार कृषि विधेयक पर वोट करना चाहता था, लेकिन सरकार ने वह भी हक छीन लिया. वहीं, इसको लेकर सत्ता पक्ष विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगा रहा है.
Share your comments