कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ी अपना लोहा मनवाने के लिए जोरो-शोरों से तैयारियां कर रहे हैं. राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त 2022 तक इंग्लैंड के बर्मिंघम (Birmingham) में हो रहा है. आधिकारिक तौर पर यह 22वां कॉमनवेल्थ गेम्स हो रहा है जिसमें श्रीहरि नटराज ने अपना डंका बजाना शुरू कर दिया है.
राष्ट्रमंडल खेल 2022 में श्रीहरि नटराज (Srihari Nataraja in Commonwealth Games 2022)
भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज (Indian swimmer Srihari Nataraja) ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल मैच में 54:55 सेकंड के समय के साथ अपनी जगह बना ली है.
31 जुलाई फाइनल मैच (31st July final match)
प्रतियोगिता के पहले दिन नटराज और दक्षिण अफ्रीका के पीटर कोएट्ज़ 53.67 सेकेंड के साथ सेमीफाइनल में सबसे तेज़ तैराक रहे. बता दें कि इसका फाइनल मैच 31 जुलाई 2022 को 1:35 AM IST पर होने वाला है.
पिछले साल टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में नटराज श्रेणी ए में तैरने वाले पहले भारतीय बने थे. दरअसल, इस युवा तैराक ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 54:31 के समय के साथ 27वां स्थान हासिल किया था.
खेलो इंडिया ने बदल दी श्रीहरि नटराज की ज़िंदगी (Khelo India changed the life of Shrihari Natraj)
चार साल पहले तैराक श्रीहरि नटराज की पहचान खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) में हुई थी. उन्हें सरकार द्वारा प्रशिक्षित और शॉर्टलिस्ट किया गया था.
फिर उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी भाग लिया और खेलो इंडिया में भी अपनी पहचान बनाई. अब वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी फाइनल के लिए क्वालीफाई हो चुके हैं.
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कहना है कि, "श्रीहरि फाइनल के लिए क्वालीफाई हो चुके हैं. फाइनल मैच 31 जुलाई 1:35 AM IST पर निर्धारित किया गया है. हम श्रीहरि को शुभकामनाएं देते हैं".
स्विमिंग एक ऐसा खेल है जिसमें बहुत कम भारतीयों ने अपनी जगह बनाई है. ऐसे में अब देखना यह है कि कल यानी 31 जुलाई को श्रीहरि भारत के लिए स्वर्ण, कांस्य या रजत पदक में से कौनसा अपने नाम करते हैं.
Share your comments