रूस-युक्रेन वार और पांच देशों में चुनाव के बाद महंगाई का कहर लगातार आम जनता पर बरसता दिखाई दे रहा है. जहाँ एक तरफ सरकार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से थक चुकी है, तो वहीँ दूसरी तरफ CNG के बढ़ते दामों ने भी लोगों का जीना हराम कर रखा है.
एक तरफ जहाँ सरकार बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए लोगों को CNG के तरफ ले जाना चाहती है. वहीँ, दूसरी तरफ बढती महंगाई लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है.
पिछले कुछ दिनों से सीएनजी (CNG) की कीमतों में अचानक से इजाफा देखने को मिला है. हर बढ़ते दिनों के साथ CNG की कीमत बढ़ती दिखाई दे रही है. राजधानी की बात करें, तो कल के मुकाबले दिल्ली में आज सीएनजी की कीमतों में ढाई रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीँ दिल्ली से सटे राज्यों में भी महंगाई का असर देखा गया है. दिल्ली में आज सीएनजी (CNG) 69.11 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 71.67 रुपये प्रति किलो सीएनजी मिल रहा है.
दिल्ली में Indraprastha Gas Ltd (IGL) की तरफ से पिछले कुछ दिनों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. IGL ने दिल्ली में CNG की कीमत में 2.5 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी कर 66.61 रुपए प्रति किलो कर दी है. आईजीएल की घोषणा के बाद दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 6 बजे से सीएनजी के नए दाम लागू कर दिए गए हैं.
इन राज्यों ने जारी हुए CNG का नया रेट लिस्ट
-
दिल्ली में CNG 69.11 रुपये प्रति किलो पहुंचा.
-
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG का दाम हुआ 71.67 रुपये प्रति किलो.
-
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में CNG का दाम बढ़कर 76.34 रुपये प्रति किलो पहुंचा.
-
गुरुग्राम में CNG 77.44 रुपये प्रति किलो.
-
रेवाड़ी में CNG 79.57 रुपये प्रति किलो
-
करनाल, कैथल में CNG 77.77 रुपये प्रति किलो
-
कानपुर में CNG 80.90 रुपये प्रति किलो
-
अजमेर, पाली में CNG Rs.79.38 रुपये प्रति किलो
ये भी पढ़ें: बिना बिजली के 15 घंटे चलेगा ये अनोखा Fan, कीमत सिर्फ 3 हजार रुपए
इसके पहले बुधवार यानी 6 अप्रैल, 2022 को भी सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी देखी की गई है. गैस सप्लाई कंपनियों ने भी प्रति किलोग्राम पर सीएनजी के दाम 2.50 रुपये बढ़ाए हैं. वहीँ 1 अप्रैल को भी दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई थी.
CNG के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से सबसे ज्यादा परेशान ऑटो चालक और कैब चालक हैं. उनका कहना है हम बचेंगे क्या और खाएँगे क्या. वहीँ सवारी भी अधिक मूल्य देने में चिकचिक करते हैं, जिस वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पर रहा है.
Share your comments