1. Home
  2. ख़बरें

e-KYC करने के नियमों में हुआ बदलाव, अब यहां से पूरा होगा काम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए ख़ास खबर है. दरअसल, e-KYC करने की प्रक्रिया को लेकर सरकार ने कुछ बदलाव किया है. जिसमें e-KYC करने के लिए अब ओटीपी बेस्ड प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है.

स्वाति राव

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थियों के लिए जरुरी सूचना है. आपको बता दें कि इस योजना के तहत ई-केवाईसी करने के नियमों में सरकार द्वारा कुछ बदलाव किये गये है.

जिससे अब किसानों को ई-केवाईसी करने के लिए इस बात का ध्यान देना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनको असुविधा उठानी पड़ सकती है.

दरअसल, पिछले कुछ महीनों पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा ई-केवाईसी जरुरी कर दी गयी गयी थी, जिसमें सभी लाभार्थियों ने अपने फ़ोन से ही घर बैठे ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की, लेकिन अब लाभार्थी इस तरह से ई-केवाईसी की प्रक्रिया नहीं कर सकते हैं.

अब ई-केवाईसी  कराने के लिए अपने आधार कार्ड के साथ कॉमन सर्विस सेंटर यानि सीएससी जाना होगा. जहाँ किसानों को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए ई-केवाईसी   करानी होगी.

बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर e-KYC से  सम्बंधित एक मैसेज जारी किया गया है, जिसमें ई-केवाईसी  प्रक्रिया को लेकर एक खबर दी गयी है, जिसमें बताया गया है कि अब ओटीपी बेस्‍ड ईकेवाईसी प्रक्रिया को कुछ समय के लिए अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है.

इसे पढ़ें - PM Kisan: बिना e-KYC नहीं उठा सकते किसान 10वीं किस्त का लाभ, इस तरह उठाएं योजना का लाभ

ई-केवाईसी  करने की आखिरी तारीख (Last Date To Do E-kyc)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी  प्रक्रिया पूरी करने की तारीख सरकार द्वारा बढ़ा दी गयी है. अब e-KYC करने के तारीख सरकार ने 31 मई 2022 है. 

जल्द आने वाली है पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं क़िस्त (11th Instalment kist Will Coming Soon)

जी हाँ आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली 11 वीं क़िस्त की तारीख जल्द ही सरकार द्वारा जारी की जाएगी. किसानों के बैंक खातों में जल्द ही ये राशि आने की सम्भावना है.  

English Summary: Changes in the rules for doing EKYC under PM Samman Nidhi, know otherwise there will be loss Published on: 06 April 2022, 09:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News