1. Home
  2. ख़बरें

CNG-PNG Price List 2022: सीएनजी और पीएनजी के बढ़ते दामों से मिली आम आदमी को राहत, जानें अपने शहर के दाम

CNG-PNG Price: सीएनजी और पीएनजी के दामों में सरकार की तरफ से कमी की गई है. महंगाई के दौर में सरकार यह फैसला आम लोगों के लिए राहत प्रदान करने वाला हो सकता है.

देवेश शर्मा
सीएनजी और पीएनजी के बढ़ते दामों से आम आदमी  को राहत
सीएनजी और पीएनजी के बढ़ते दामों से आम आदमी को राहत

CNG-PNG Price List: महाराष्ट्र में गैस सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने मुंबई में कल देर रात सीएनजी और पीएनजी के दामों को कम करने का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि मुंबई में सीएनजी के दामों में 6 रुपए प्रति किलो के हिसाब से कम किए जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ पीएनजी के दामों को 4 रुपए प्रति एससीएम कम किए जाएंगे. कमर तोड़ महंगाई के दौर में मुंबई के लोगों के लिए यह फैसला काफी राहत देने वाला साबित हो सकता है.

दरअसल, वैश्विक बाजार( global market) में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल और गैस की कीमतों में कमी देखने को मिली है, जिसके चलते महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम कम करने का फैसला किया है. कंपनी ने ऐलान करते हुए कहा है कि ये नई कीमतें मंगलवार रात से ही लागू हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें: अमूल और मदर डेयरी ने फिर बढ़ाई दूध की कीमत, यहां पर जानें नए रेट

मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के पुराने दाम

मुंबई में सीएनजी की पिछली कीमत 86 रुपए प्रति किलो थी, जो कि अब घटकर 80 रुपए प्रति किलो हो जाएगी. वहीं दूसरी ओर पीएनजी 52.50 रुपए प्रति एससीएम थी, जिसमें अब 4 रुपए प्रति एससीएम की कटौती की जाएगी.

मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के नए दाम

महानगर गैस लिमिटेड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दाम कम किए जाने के बाद मुंबई और आस-पास के इलाकों में अब सीएनजी की कीमत 80 रुपये प्रति किलो हो गई है और साथ ही पीएनजी की नई कीमत 48.50 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गई है.

सीएनजी प्राइस लिस्ट पर एक नज़र

शहर

सीएनजी कीमत अगस्त  2022

सीएनजी कीमत जुलाई 2022

बैंगलोर

₹ 83.00

₹ 88.00

भरतपुर

₹ 92.00

₹ 90.00

देवास

₹ 92.00

₹ 90.00

फ़िरोज़ाबाद

₹ 92.00

₹ 90.00

हैदराबाद

₹ 90.00

₹ 87.00

मुंबई

₹ 86.00

₹ 80.00

दिल्ली

₹ 75.61

₹ 75.61

सोनीपत

₹ 88.00

₹ 88.00

English Summary: cng-png price fall in mumbai due to global market Published on: 17 August 2022, 12:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News