Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को एक बड़ा एलान किया. उन्होंने गरीब लोगों को साल में 12 सिलेंडर 500 रुपये प्रति देने की घोषणा की है. गहलोत सरकार की ये योजना 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी.
सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार अलवर में कहा कि मंहगाई एक गंभीर मामला है और हम अगले साल 1 अप्रैल से बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देंगे. सीएम गहलोत ने बताया कि योजना के तहत गरीबों को साल में 12 सिलेंडर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा हमारी सरकार का लक्ष्य और प्राथमिकता है कि गरीब लोग सरकार की किसी भी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहें.
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कही ये बात
अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए निरंतर जनकल्याणकारी फैसले ले रही है. इसी क्रम में प्रदेश सरकार गरीब तबके को सस्ती दर पर सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए योजना लेकर आ रही है".
योजना लागू होने से 1 अप्रेल, 2023 से 500 रूपए प्रति सिलेंडर की दर से उज्जवला योजना से जुडे़, बीपीएल और गरीब लोगों को वर्ष में 12 सिलेंडर मिल सकेंगे। इससे महंगाई के इस दौर में आमजन पर आर्थिक बोझ कम हो सकेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 19, 2022
उन्होंने बताया योजना लागू होने के बाद 1 अप्रैल 2023 से 500 प्रति सिलेंडर की दर से उज्जवला योजना से जुड़े बीपीएल कार्ड धारकों को साल में 12 सिलेंडर मिल सकेंगे. जिससे इस महंगाई के दौर में गरीबों पर आर्थिक बोझ कम हो सकेगा.
लोगों को रसोई किट दी जाएगी
उन्होंने बताया कि योजना को लागू कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से राज्य में रूपरेखा तैयार की जा रही है. सीएम गहलोत ने लिखा कि राज्य सरकार जरूरत मंद लोगों को रसोई किट उपलब्ध कराने की भी योजना बना रही है.
निर्भया फंड में अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी
सीएम गहलोत ने एक और ट्वीट महिला सुरक्षा मामले को लेकर किया. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है. महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश में लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इस दौरान सीएम गहलोत ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में चल रहे 45 पॉक्सों न्यायालयों के लिए निर्भया फंड में 60 करोड़ अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है.
Share your comments