1. Home
  2. ख़बरें

सीएम आतिशी ने लॉन्च किया ‘दिल्ली सोलर पोर्टल’, 400 यून‍िट के बाद भी जीरो आएगा ब‍िजली का ब‍िल!

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 20 नवंबर 2024 को 'दिल्ली सोलर पोर्टल' लॉन्च किया. यह पोर्टल सोलर पैनल लगाने की जानकारी, सरकारी सब्सिडी, खर्च और नेट मीटरिंग के लिए आवेदन की सुविधा देगा. सोलर पॉलिसी से दिल्ली को 2027 तक 25% सौर ऊर्जा अपनाने का लक्ष्य.

मोहित नागर
CM Atishi Marlena
सीएम आतिशी ने लॉन्च किया ‘दिल्ली सोलर पोर्टल' (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Solar Portal: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार यानी 20 नवंबर 2024 को ‘दिल्ली सोलर पोर्टल’ को लॉन्च किया है, जो राजधानी में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. यह पोर्टल उपभोक्ताओं को उनके छतों पर सोलर पैनल लगाने के फायदों की जानकारी के साथ-साथ इसमें आने वाला खर्च, सरकारी सब्सिडी और मान्यता प्राप्त एजेंसियों की पूरी डिटेल भी देगा. राज्य सरकार के इस पोर्टल की मदद से उपभोक्ता नेट मीटरिंग और सब्सिडी के लिए भी सीधा आवेदन कर सकते हैं.

घर, दफ्तर और सरकारी इमारतों पर लगेंगे रूफटॉप सोलर पैनल

सीएम आतिशी ने कहा कि, दिल्ली सरकार प्रदूषण मुक्त और साफ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह समर्पित है. यह देश का इकलौता राज्य है, जिसने अपने सभी थर्मल पावर प्लांट बंद कर दिए हैं, ताकि यहां के लोग साफ हवा में सांस ले सकें. उन्होंने कहा, 14 मार्च 2024 को सरकार ने ‘दिल्ली सोलर पॉलिसी’ लॉन्च की, जिसका उद्देश्य 2027 तक दिल्ली की 25% ऊर्जा जरूरतों को सौर ऊर्जा से पूरा करना है. इसके तहत, बिजली कंपनियां अगले तीन सालों में 3,750 मेगावाट सोलर पावर खरीदने के लिए समझौता करेंगी. उन्होंने आगे कहा, इस योजना के तहत घरों, दफ्तरों और सरकारी इमारतों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर 750 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा. आतिशी ने कहा, दिल्ली सरकार की सभी इमारतों की छत पर रूफटॉप सोलर लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में दलहन-तिलहन की MSP खरीद को लेकर सरकार ने नैफेड को दिए निर्देश

घर बैठे मिलेगी सोलर पैनल की जानकारी

आतिशी ने कहा, दिल्ली सोलर पॉलिसी देश की सबसे प्रगतिशील पॉलिसी है, इसके तहत 'दिल्ली सोलर पोर्टल' लांच किया गया है. दिल्ली में जो भी लोग अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाना चाहते है, ये पोर्टल उनके लिए एक सिंगल विंडो सॉल्यूशन की तरह काम करेगा. इस पोर्टल के ज़रिए लोगों को दिल्ली सोलर पॉलिसी के बारे में, सोलर पैनल लगाने वाले वेंडरों के बारे में, सरकार से मिलने वाली सब्सिडी और पैनल लगाने में आने वाले खर्चे के बारे में सही जानकारी मिलेगी और घर बैठे सोलर पैनल लगवा सकेंगे. साथ ही लोग सब्सिडी और नेट मीटरिंग के लिए भी पोर्टल के ज़रिए ही अप्लाई कर सकेंगे.

शानदार पॉलिसी का उठाए लाभ

मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा है कि, दिल्ली में पहने वाले लोग दिल्ली सोलर पोर्टल http://solar.delhi.gov.in पर जाकर इस शानदार पॉलिसी का लाभ उठाए और दिल्ली को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाएं. मुख्यमंत्री ने बताया कि पोर्टल पर सोलर कैलकुलेटर की सुविधा दी गई है. इसके जरिए लोग अपनी छत के आकार की जानकारी देकर यह पता लगा सकते हैं कि उनकी छत से कितनी सौर ऊर्जा उत्पन्न हो सकती है. साथ ही, यह कैलकुलेटर बताएगा कि कितने किलोवाट के सोलर पैनल लगाने होंगे और उन पर कितना खर्च आएगा.

400 यूनिट के बाद भी आएगा जीरो बिल

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, दिल्ली में लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 400 यूनिट तक सब्सिडी दी जाती है, लेकिन अक्सर यह सवाल उठता है कि जो लोग 400 यूनिट से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए क्या समाधान है? इसका जवाब दिल्ली सोलर पॉलिसी में है. उन्होंने कहा कि, इस पॉलिसी के जरिए 400 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत करने पर भी लोग अपना बिजली बिल जीरो कर सकते हैं. यदि कोई व्यक्ति 400 यूनिट बिजली इस्तेमाल करता है और इसमें से 300 यूनिट अपनी छत के सोलर पैनल से पैदा करता है, तो उसे सिर्फ 100 यूनिट का बिल देना होगा.

English Summary: cm atishi launches delhi solar portal apply for subsidy get rooftop solar installed delhiites Published on: 21 November 2024, 06:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News