1. Home
  2. ख़बरें

Indian Railway Rules: रेलवे के नियमों में हुआ बदलाव, महिलाओं की सुरक्षा पर होगी सख्त निगरानी

ट्रेन में महिलाओं के सफर को आसान बनाने के लिए रेलवे ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं, जिसके तहत महिला यात्री को कई तरह की सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा. इस खबर में पढ़ें रेलवे विभाग के द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन.

लोकेश निरवाल
रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन
रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन

अगर आप अक्सर ट्रेन में यात्रा करते रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है, दरअसल भारतीय रेलवे ने इस बार महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे के नियम में बदलाव (change in railway rules) किए हैं.  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे के इस बदलाव का सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा.  

रेलवे महिलाओं की सुरक्षा व उनके खिलाफ हो रहे अपराधों को कम करने के लिए समय-समय पर अपने नियमों में बदलाव करता रहता है. इसी सिलसिले में रेलवे ने अपने सुरक्षा बल के अधिकारियों से पिछले साल के दौरान हुए घटनाओं की एक रिपोर्ट मांगी है. ताकि उन्हें हल करने का प्रयास किया जा सके.

महिला कोच पर अब होगी सख्त निगरानी

रेलवे के दिशा निर्देशों के मुताबिक, अब से रेलवे अधिकारियों के द्वारा महिला कोच (female coach) पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा कोच के संवेदनशील स्थानों पर अधिकारियों के द्वार दौरा भी किया जाएगा. ताकि यात्रा के समय महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

बिना आईडी अब नहीं होगी परमिशन

रेलवे का यह भी कहना है कि ट्रेनों और रेलवे परिसर में कई बार कर्मचारी या फिर अन्य व्यक्ति बिना किसी आईडी के चले जाते हैं. ऐसी शिकायतें रेलवे को कई बार मिल चुकी हैं. इसके लिए रेलवे ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ट्रेनों व रेलवे के किसी भी परिसर में बिना की आईडी के जाने की परमिशन नहीं दी जाएगी. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि अब से रेलवे के मुफ्त वाईफाई इंटरनेट सेवा से कोई पोर्न या फिर अन्य गलत जानकारी न प्राप्त कर सके. इसपर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें: रेलवे ने शुरू किया थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर, कम बजट में घूमे बैंकॉक और पटाया, पढ़ें पूरी डिटेल्स

रेलवे के आस-पास के क्षेत्रों पर भी होगी निगरानी

रेलवे के अधिकारियों के द्वारा स्टेशनों व इनके आस-पास के क्षेत्रों पर भी सीसीटीवी फीडिंग के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. ताकि रेलवे संपत्ति को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंच सके और साथ ही वातावरण को साफ रखने पर भी ध्यान दिया जाएगा. 

English Summary: Changes in railway rules, women's safety will be monitored Published on: 29 December 2022, 05:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News