1. Home
  2. ख़बरें

IRCTC Thailand Tour Package: रेलवे ने शुरू किया थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर, कम बजट में घूमे बैंकॉक और पटाया, पढ़ें पूरी डिटेल्स

अगर आप अभी तक सपनों में ही थाईलैंड घूम रहे हैं, तो IRCTC के इस टूर पैकेज से आप कम बजट में सरलता से बैंकॉक और पटाया की यात्रा कर सकते हैं. जानें सफर के दौरान क्या-क्या सुविधा दी जाएगी.

लोकेश निरवाल
IRCTC यात्रियों को बैंकॉक और पटाया घूमने का दे रहा मौका
IRCTC यात्रियों को बैंकॉक और पटाया घूमने का दे रहा मौका

अगर आप घूमने के शौकीन है और नए साल में घर से बाहर घूमना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल रेलवे यात्रियों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है, जोकि एक टूर पैकेज है. यह पैकेज कम बजट वाले यात्रियों के लिए है, जो लंबे सफर पर बहुत ही कम यात्रा करते हैं. क्योंकि उनके पास पैसे की तंगी बनी रहती है. इसी के चलते वह यात्रा नहीं कर पाते हैं. लेकिन IRCTC अब इन लोगों को भी घूमने का मौका दे रहा है.

आपको बता दें कि नए साल के मौके पर IRCTC लोगों को 5 रात और 6 दिन का शानदार टूर पैकेज दे रही है, जिसमें आप आसानी से थाईलैंड घूम सकते हैं. वो भी बिना खर्च के, तो आइए रेलवे के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.  

रेलवे का टूर पैकेज (railway tour package)

इंडियन रेलवे ने इस टूर पैकेज का नाम  ‘थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर’ (thailand spring festival tour)  रखा है, जो कि 21 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी 2023 तक होगा. बता दें कि यह यात्रा कोलकाता से थाईलैंड के लिए होगी. कोलकाता से यात्रा शुरू होकर बैंकॉक जाएंगी और फिर पटाया ले जाया जाएगा. इस दौरान आपकी यात्रा में IRCTC ने रहने से लेकर खाना सभी जरूरी चीजों का भी ध्यान रखा हैं. लेकिन अगर आप रेलवे के नियम से बाहर कुछ खरीदते हैं, तो उसके लिए आपको अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा.

यह सभी सुविधा मिलेंगी

  • अगर आप रेलवे के इस पैकेज के मुताबिक यात्रा करते हैं, तो आपके रहने की व्यवस्था IRCTC की तरफ से की जाएगी.

  • इसके अलावा आपको बाहर घूमने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की जाएगी.

  • खाना और ब्रेकफास्ट की भी सुविधा मिलेगी.

  • इतना ही नहीं आपको रेलवे की तरफ से घूमने के दौरान एक गाइड भी दिया जाएगा.

इतना देना होगा पैसा

थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर में बस यात्रियों को सिंगल यात्रा के लिए करीब  54350 रुपये देंगे होंगे और वहीं डबल यात्रियों के लिए प्रति व्यक्ति पर 46100 रुपए तक का खर्च होगा. अगर आप IRCTC के इस टूर पैकेज में 3 लोग यात्रा कर रहे हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 46100 रूपए देने होंगे.

ऐसे करें टिकट बुक ?

थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर पैकेज की टिकट बुक करने के लिए आपको IRCTC की आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा. 

English Summary: IRCTC started Thailand Spring Festival tour, Bangkok and Pattaya tour in low budget, read full details Published on: 07 December 2022, 05:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News