देश के सभी बैंक उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, 18 अप्रैल 2022 से अब सरकारी बैंक के खुलने के समय में बदलाव किया गया है. अब सभी बैंक उपभोक्ता बैंक की सेवाओं का लाभ लम्बे समय तक ले सकेंगे.
जी हाँ सूचना के मुताबिक, पहले बैंक खुलने का समय 10 बजे था, जिसे बदलकर अब सुबह 9 बजे से कर दिया गया है और वहीँ बैंक के बंद होने का समय पूर्वानुसार ही है. फिलहाल, बैंक के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमित मामलों को देखकर बैंक के खुलने के समय में बदलाव किया गया था, जो कि सुबह 10 बजे से था. अब कोरोना की थमती स्थिति को देख बैंक के खुलने के समय को पहले के अनुसार कर दिया गया है. बैंक के खुलने के समय में यह बदलाव 18 अप्रैल 2022 से लागू हो चुका है.
आरबीआई जल्द शुरू कर रहा कार्ड लेस ATM ट्रांजैक्शन सुविधा (RBI Is Soon Launching Cardless ATM Transaction Facility)
वहीँ RBI भी अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए नई – नई सुविधा को संचालित कर रहा है. आरबीआई अब जल्द ही अपने ग्राहकों को कार्डलेस एटीएम से पैसे ट्रांजैक्शन करने की सुविधा शुरू देने जा रहा है. ग्राहकों को जल्द ही UPI के जरिए बैंकों और उनके ATM से पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी. RBI का उद्देश्य कार्डलेस यानि बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजैक्शन को बढ़ाने का है.
इसे पढ़ें - Good News! PNB की इन 2 योजनाओं से उठाएं 6 लाख रुपए का लाभ, जानिए कैसे?
कार्डलेस ट्रांजैक्शन के फायदे (Benefits Of Cardless Transactions)
-
ऐसा करने से ग्राहकों के एटीएम खोने की सम्भावना कम रहेगी.
-
ग्राहकों को अब हर समय एटीएम अपने साथ रखने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी.
-
इसके अलावा ग्राहकों के एटीएम कार्ड की पिन संख्या भी सुरक्षित रह सकेगी.
-
एटीएम में होने वाले धोखाधड़ी के मामलों में कमी आयेगी.
-
कार्डलेस ट्रांजैक्शन में ग्राहकों को एटीएम पिन की जगह मोबाइल पिन का इस्तेमाल करना होगा.
-
ग्राहकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा.
Share your comments