रबी फसलों के अच्छे उत्पादन का लिए सरकार के साथ कृषि वैज्ञानिक भी कई तरह के प्रयास करती रहती है, ताकि फसलों के अच्छे उत्पादन के साथ – साथ किसानों की आय को भी बढ़ाया जा सके. इसी क्रम में हरियाणा के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय (HAU) द्वारा रबी फसलों के लिए मेले का योजना किया गया था, जिसमें अच्छी गुणवता वाले बीज उपलब्ध किये जा रहे थे.
इसी बीच बता दें कि विश्वविद्यालय में गेहूं, चना व जौ की फसलों के फाउंडेशन व सर्टिफाइड बीज की बीजों की बिक्री अभी भी जारी है. जो भी किसान अच्छे गुणवत्ता वाले बीच प्राप्त करना चाहते हैं वह यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं.
कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफ्फेसर का कहना है कि जो भी किसानों भाई बीज की खरीद करना चाहते हैं वे केंद्र विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 पर स्थित किसान सेवा केंद्र व गेट नंबर-3 के लुदास रोड स्थित फार्म निदेशालय के बिक्री कांउटर पर जाकर खरीद सकते हैं.
गेहूं, चना और जौ के बीज हैं उपलब्ध (Seeds Of Wheat, Gram And Barley Are Available)
-
कृषि विश्वविद्यालय में इस समय में गेहूं, चना और जौ की विभिन्न किस्मों के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसमें चने का एचसी-5 और एचसी-1 का फाउंडेशन बीज 10 किलोग्राम की पैकिंग में 1200 रूपये के प्रति बैग के हिसाब से मिल रहा.
इस खबर को भी पढ़ें - बीज सुषुप्तावस्था के कारण एवं उपचार
-
वहीं बात करें गेहूं की तो गेहूं की एचडी-3226, एचडी-3086 व एचडी-2967 फाउंउेशन बीज हैं जोकि 40 किलोग्राम की पैकिंग में केंद्र पर उपलब्ध हैं. इसके साथ ही बता दें केंद्र पर एचडी-3226 व एचडी-3086 बीज की कीमत 1680 प्रति बैग पर मिल रहा है और एचडी-2967 के बीज 1350 प्रति बैग की कीमत पर मिल रहे हैं.
-
इसके आलावा गेहूं की और अभी अधिक किस्में हैं, जिनके प्रमाणित बीज की बिक्री की जा रही है. जिसमें डब्लयू एच-1105, डब्लयू एच-1124, एचडी-3226 व एचडी-3086 किस्में हैं. इन सर्टिफाइड बीज की कीमत की बात करें तो इसका 40 किलोग्राम का बैग 950 रुपये में मिल रहा है. इसके साथ ही जौ का बीएच-946 किस्म के बीज (barley seed) का बैग 35 किलो ग्राम में उपलब्ध है, जिसकी कीमत प्रति बैग के हिसाब से 630 रुपये है.
Share your comments