1. Home
  2. ख़बरें

Bharat Atta: महंगाई से राहत की ओर केंद्र सरकार का बड़ा कदम, लॉन्च किया भारत आटा, मात्र इतनी है कीमत

Bharat Atta: गेहूं की बढ़ती कीमतों के बीच जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है। केंद्र ने भारत नाम से आटा लॉन्च किया है। इसे बाजार में मिलने वाले सामान्य आटे से सस्ती कीमत पर बेचा जाएगा। सरकार ने इसकी कीमत 27 रुपये प्रति किलो तय की है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को इस आटे को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया।

KJ Staff

Bharat Atta: देश में बढ़ रही मंहगाई लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बनती जा रही है। वो गाना को आपने सुना ही होगा "सखी सैंया तो खूब ही कमात है.. महंगाई डायन खाए जात है", देश की जनता इस वक्त कुछ ऐसा ही महसूस कर ही है। देश में लगातार बढ़ रही खाद्य पदार्थों की कीमतों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। सब्जियों से लेकर दालों तक की कीमतों में लगातार बढ़तरी हो रही है, जिससे जनता परेशान है। वहीं, दूसरी तरफ सरकार भी जनता को राहत पहुंचाने के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है।

जनता को केंद्र की राहत

इसी बीच जनता को राहत देने के लिए भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। गेहूं की लगातार बढ़ती कीमतों का असर जनता पर न पढ़े इसलिए केंद्र सरकार 'भारत आटा' (Bharat Atta) लेकर आई है। जी हां, केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री, पीयूष गोयल ने सोमवार (6 नवंबर 2023) को सब्सिडी वाला 'भारत आटा' लॉन्च किया। केंद्र सरकार इस आटे को बाजार में मिल रहे आटे से सस्ते में बेचेगी, ताकि जनता को राहत दी जा सके। इस आटे को NAFED, NCCF, मदर डेयरी सहित कई अन्य सहकारी संस्थानों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Biofortified Wheat Variety: गेहूं की ये तीन बायोफोर्टिफाइड किस्में 87.1 क्विंटल/हेक्टेयर तक देंगी पैदावार, 150 दिनों में पककर तैयार हो जाएगी फसल

'खुशियों को हरी झंडी'

भारत आटा लॉन्च करने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज 'खुशियों को हरी झंडी' दिखाई गई है। कम कीमत पर लोगों को अच्छी गुणवत्ता का आटा उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि NAFED, NCCF और केन्द्रीय भंडार जैसी सरकारी एजेंसियों के 2000 स्टोर्स पर 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं उपलब्ध कराया गया है, ताकि जनता को 27.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आटा उपलब्ध कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार का पूरा प्रयास रहा है की किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य दिया जाए। सरकार किसानों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है। वहीं, जब उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार पड़ी है तो सरकार ने उन्हें भी राहत दी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह पहल की है। उन्होंने कहा कि अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों पर लगाम लगाने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं।

इतनी है कीमत

बाजार में मिलने वाले खुदरा आटे की कीमत 30 से 40 रुपये प्रति किलो के बीच है। अगर बात ब्रांडेड आटे की करें तो ये आपको 40 से 60 प्रति किलो के बीच मिल जाएगा। लेकिन, भारत आटे को इससे कम कीमत पर लॉन्च किया गया है, ताकि जनता को बढ़ती मंहगाई से राहत दी जा सके। सरकार ने इसकी कीमत 27.50 प्रति किलो तय की है। यानी केंद्र सरकार इसे 27 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बाजर में बेचेगी। इस आटे को तीन तरह की पैकिंग में बेचा जाएगा। भारत आटा 10 किलो से लेकर 30 किलो की पैकिंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने भारत दाल (चना दाल) भी लॉन्च की है, जिसकी बिक्री 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से की जाएगी। 

English Summary: Central government launches Bharat Atta now flour will be available for just 27 rupees in the market Published on: 06 November 2023, 04:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News