1. Home
  2. ख़बरें

Delhi Odd-Even Rules: दिल्ली में गाड़ियों से संबंधित ये नियम फिर होगा लागू, 10 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

Air Pollution in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से ऑड-ईवन नियम लगने जा रहा है. दरअसल, यह नियम दिवाली के अगले दिन से ही लागू कर दिया जाएगा. इसके अलावा प्रदूषण के कहर को देखते हुए दिल्ली में 10 नवंबर,2023 तक स्कूल को बंद कर दिया गया है.

लोकेश निरवाल
दिल्ली में Odd-Even की वापसी! (Image Source: Pinterest)
दिल्ली में Odd-Even की वापसी! (Image Source: Pinterest)

Delhi Odd-Even Rules: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज एक बैठक की. जिसमें उन्होंने प्रदूषण को रोकने के लिए अहम फैसला लिया है. बैठक में उन्होंने कहा कि दिल्ली में दिवाली के अगले दिन से ही ऑड-ईवन नियम/ Odd-Even Rules को लागू कर दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए दिल्ली में 10 नवंबर, 2023 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुले रहेंगे. सरकार का स्कूल बंद करने का यह फैसला 10-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए नहीं है.

बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण/ Air Pollution in Delhi के स्तर को देखते हुए ऑड-ईवन का नियम 13 नंवबर से लेकर 20 नवंबर, 2023 तक जारी रहेगा. इस दौरान सरकार के द्वारा दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और फिर 20 नवंबर के दिन आगे का निर्णय लिया जाएगा कि दिल्ली में ऑड-ईवन का नियम लागू रहेगा या फिर नहीं.

दिल्ली में ऑड-ईवन नियम के दिन कौन-सी गाड़ी चलेगी

दिल्ली में 13,15,17,19 नवंबर के दिन जिन वाहनों के नंबर प्लेट के लास्ट में 1,3,5,7 और 9 नंबर लिखा है, वह गाड़ियां ऑड वाले दिन चलेंगी.

वहीं, ईवन वाले दिन यानी की 14,16,18,20 नवंबर के दिन जिन गाड़ियों के लास्ट नंबर 0,2,4,6 और 8 नंबर है, वहीं गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर चलेंगी.

दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध

दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने पटाखों पर भी प्रतिबंध लगाया है और साथ ही स्मॉग गन के खिलाफ भी सरकार के द्वारा सख्त कदम उठाए गए है. इसके अलावा बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है.

दिल्ली में प्रदूषण का कहर
दिल्ली में प्रदूषण का कहर

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर/ Pollution level in Delhi

जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार प्रदूषण का खतरा बढ़ता ही जा रही है. ऐसे में दिल्ली वासियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जैसे कि खों में जलन, सांस लेने में परेशानी आदि.

ये भी पढ़ें: जाब में कम नहीं हुए पराली जलाने के मामले, टूटा दो साल का रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 400 के पास दर्ज किया गया है.

English Summary: return of delhi odd-even rules in delhi schools closed till 10 November Because the havoc of pollution increased in delhi Published on: 06 November 2023, 04:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News