भारतीय कपास निगम (Cotton Corporation of India) के लिए भारत सरकार ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दे इन पदों के लिए आवेदन 27 जनवरी, 2020 के बाद से स्वीकार नहीं किये जाएंगे. इन पदों के लिए वेतन चयनित उम्मीदवारों के मापदंड के हिसाब से ही निर्धारित किया जायेगा.
पदों का पूरा विवरण
पदों का नाम-
सहायक कंपनी सचिव (Assistant Company Secretary ) -II - 1
सहायक प्रबंधक (सिविल) (Assistant Manager (Civil) -1
सहायक प्रबंधक (कानूनी) (Assistant Manager (Legal) -1
सहायक प्रबंधक (Assistant Manager (Ofc Lang) - 1
प्रबंधन प्रशिक्षु (एचआर) (Management Trainee (HR) - 1
प्रबंधन प्रशिक्षु (Management Trainee (Mktg) - 10
प्रबंधन प्रशिक्षु (Management Trainee (Accounts) – 10
जूनियर वाणिज्यिक कार्यकारी (Junior Commercial Executive) - 20
जूनियर सहायक (सामान्य) (Junior Assistant (General) - 14
जूनियर सहायक (लेखा) (Junior Assistant (Accounts) -15
हिंदी अनुवादक (Hindi translator ) -1
आयु सीमा (Age limit)
सहायक प्रबंधक (Assistant manager) पदों के लिए - 32 वर्ष
मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) पदों के लिए - 30 वर्ष
जूनियर वाणिज्यिक कार्यकारी, जूनियर सहायक और हिंदी अनुवादकों के लिए - 27 वर्ष
आवेदन शुल्क (Application fee)
जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी - 1000 रुपये प्रति व्यक्ति
SC / ST / भूतपूर्व सैनिक / PWD – 250 रुपये प्रति व्यक्ति
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
पद का नाम |
शैक्षिक योग्यता |
सहायक कंपनी सचिव (Assistant Company Secretary ) -II |
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एलएलबी डिग्री (LLB Degree) के बाद सीएस परीक्षा (CS एकसां) पास हो. इसके साथ ही एमबीए डिग्री (MBA Degree) धारकों को वरीयता दी जाएगी और साथ ही 1 साल का कार्य अनुभव होना भी अनिवार्य है. |
सहायक प्रबंधक (सिविल) (Assistant Manager (Civil) |
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग (Civil Enginering ) में बीई डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 1 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है. |
सहायक प्रबंधक (कानूनी) (Assistant Manager (Legal)
|
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी अथवा पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ ही 1 साल का कार्य अनुभव भी जरूरी है |
सहायक प्रबंधक (Assistant Manager (Ofc Lang) |
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कुल अंकों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ हिंदी में स्नातकोत्तर की डिग्री के साथ एक साल का कार्य अनुभव भी होना जरूरी है. |
प्रबंधन प्रशिक्षु (Management Trainee (Mktg)
|
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एग्री बिजनेस मैनेजमेंट/ एग्रीकल्चर संबंधी विषय में एमबीए डिग्री प्राप्त होनी अनिवार्य है. |
प्रबंधन प्रशिक्षु (Management Trainee (Accounts)
|
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एमएमएस/एमकॉम/एमबीए (फाइनेंस) डिग्री हो अथवा सीए/सीएमए परीक्षा में उत्तीर्ण होनी भी जरूरी है. |
हिंदी अनुवादक (Hindi translator ) |
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से हिन्दी विषय में बैचलर डिग्री होने के साथ ही ग्रेजुएशन स्तर पर अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा हो
|
आवेदन कैसे करें (How to apply)
-
उम्मीदवार ‘कॉटन कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया’ की वेबसाइट- org.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
-
सबसे पहले होमपेज पर 'Recruitment ’ लिंक पर क्लिक करें और फिर सभी विवरण भरें
-
ऑनलाइन आवेदन को स्कैन फोटो, हस्ताक्षर और योग्यता, अनुभव, आदि से संबंधित दस्तावेजों के साथ अटैच करें
-
इसका ऑनलाइन पंजीकरण 27 जनवरी 2020 को शाम 5:00 बजे बंद हो जाएगा.
Share your comments