केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12 वीं का परिणाम घोषित करने के बाद अब रविवार यानी 5 मई को कक्षा 10 वीं का परिणाम घोषित करने वाला है. जो छात्र cbse 10th result 2019 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर वो बहुत जल्द अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
बता दे कि इस साल, लगभग 18.19 लाख छात्र सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2019 में शामिल हुए. जो इस साल 21 फरवरी से 29 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी. पिछले साल, कक्षा 10वीं में 86.70 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. 2 मई को CBSE ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे घोषित करके सभी को चौंका दिया था. इस बार CBSE में 12वीं के रिजल्ट में टॉपर दो लड़कियां रही, जिन्होंने परीक्षा में एक समान अंक 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं. जिसमें एक टॉपर हंसिका शुक्ला गाजियाबाद के डीपीएस की छात्रा है तो वही करिश्मा अरोड़ा मुजफ्फरनगर के एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं.
नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके स्टूडेंट कक्षा 10वीं का रिजल्ट आसानी से चेक कर सकेंगे-
सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
फिर 'क्लिक फॉर सीबीएसई रिजल्ट' पर क्लिक करें.'
फिर सीबीएसई रिजल्ट 10वीं पर क्लिक करें.
फिर रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज़ करे.
उसके बाद आपको कक्षा 10वीं सीबीएसई बोर्ड परिणाम (cbse 10th result 2019 )स्क्रीन पर दिखेगा.
Share your comments