अगर आप कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) में सरकारी नौकरी (Government Jobs) पाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छा अवसर है. दरअसल, केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय (Central Agricultural University or CAU ) ने भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी, 2022 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद से किये गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों के कुल संख्या (Total no. of Posts) – 06 पद
पदों का नाम (Name of Post)
-
मीडिया फेलो (प्रिंट) (Media Fellow (Print) – 04
-
मीडिया फेलो (इलेक्ट्रॉनिक) (Media Fellow (Electronic)– 02
शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibility)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी अच्छी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी (Recognized University) या फिर संस्थान (Institute) से डिग्री होना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू (Interview) का दिन,तारीख व समय की पूरी जानकारी उम्मीदवारों द्वारा प्रदान किए गए विवरण पर दी जाएगी.इसके साथ ही आई एंड पीओ/प्रमुख, पीआरएमएम सेल, सीएयू, मुख्यालय, इम्फाल को इंटरव्यू को रद्द/स्थगित करने का पूरा अधिकार है वो भी बिना कोई कारण बताए.
पढ़ें पूरी खबर : ICAR-IARI Recruitment 2022: कृषि क्षेत्र में निकली 10वीं वालों के लिए भर्ती, सैलरी 21,700 प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन (Offline Apply) ही करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा.
Share your comments