1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी! गौशालाओं में सोलर सिस्टम लगाने के लिए मिलेंगे 5-5 लाख रुपए

किसान खेती-बाड़ी में सोलर ऊर्जा का बहुत महत्वपूर्ण स्थान मनाते हैं. सोलर सिस्टम के जरिए बिजली का बिल कम के साथ-साथ शून्य भी किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार कई योजनाएं भी चला रही हैं, ताकि किसान सोलर सिस्टम आसानी से लगवा सकें. इसी कड़ी में पंजाब सरकार द्वारा ने भी अपने राज्य के लोगों के लिए एक बड़ी राहत प्रदान की है.

कंचन मौर्य
Solar System in Gaushala
Solar System in Gaushala

किसान खेती-बाड़ी में सोलर ऊर्जा का बहुत महत्वपूर्ण स्थान मनाते हैं. सोलर सिस्टम के जरिए बिजली का बिल कम के साथ-साथ शून्य भी किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार कई योजनाएं भी चला रही हैं, ताकि किसान सोलर सिस्टम आसानी से लगवा सकें. इसी कड़ी में पंजाब सरकार द्वारा ने भी अपने राज्य के लोगों के लिए एक बड़ी राहत प्रदान की है.

गौशालाओं में सोलर सिस्टम लगाने के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपए (Rs 5 lakh will be given for installing solar system in cowsheds)

दरअसल, राज्य सरकार ने सभी गौशालाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा कि गौशालाओं में सोलर सिस्टम लगाने के लिए 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे.  

इससे आसानी से बिजली उत्पादन किया जा सकता है. इससे पहले पंजाब सरकारा ने बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि राज्य में गौशालाओं (Gaushala) के अब तक के पेंडिंग बिलों को माफ करने का फैसला किया है.

युवाओं को नौकरी देने का वादा (Promise to give jobs to the youth)

इसके अलावा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा कि अगर कांग्रेस अगले विधानसभा चुनावों में सत्ता में लौटती है, तो युवाओं को एक साल के भीतर एक लाख नौकरियां दी जाएंगी. इसके साथ ही युवाओं को विदेश जाने में मदद करने का वादा किया.

ये खबर भी पढ़ें: गौशाला (Goshala) का निर्माण करना चाहते हैं, तो पढ़िए ये पूरा लेख

उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को विदेश में बसने के लिए अंग्रेजी भाषा की परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी. राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को ब्याज मुक्त कर्ज देने का है. इसके अलावा सरकार अंग्रेजी भाषा की निशुल्क कोचिंग भी दी जाएगी. 

उन्होंने कहा कि छात्रों को सिविल सेवाओं और सशस्त्र बलों के लिए प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के वास्ते निशुल्क कोचिंग मिलेगी. बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से विश्वविद्यालयों में युवाओं के लिए स्टार्टअप पाठ्यक्रम भी शुरू किया जाएगा.

English Summary: 5-5 lakhs will be given for installing solar system in cowsheds Published on: 05 January 2022, 12:39 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News