पेटीएम (Paytm)एक मोबाइल पेमेंट कंपनी है, जो अपने ऐप के माध्यम से ग्राहकों को कई खास ऑफर उपलब्ध कराती है. इसी बीच पेटीएम (Paytm) एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग (LPG Cylinder Booking) करने पर 500 रुपए तक का कैशबैक दे रही है. यह एक बहुत ही खास ऑफर है. हालांकि, यह ऑफर पहली बार ऐप के माध्यम से एलपीजी सिलेंडर बुकिंग करने पर दिया जाएगा. अगर आप पेटीएम ऐप से इंडेन या भारत गैस सिलेंडर की बुकिंग करते हैं, तो आपको 500 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा.
जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) का मूल्य दिल्ली और मुंबई में 694 रुपए है. अगर आपको 500 रुपए का कैशबैक मिलता है, तो एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) केवल 194 रुपए का ही पड़ेगा.
पेटीएम कैशबैक की आखिरी तारीख(Paytm Cashback Deadline)
यह ऑफर 31 दिसंबर, 2020 तक ही उपलब्ध होगा.
पेटीएम कैशबैक की शर्तें (Paytm Cashback Terms)
-
उन्हीं ग्राहकों को 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा, जो ऐप के माध्यम से पहली बार एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करेंगे.
-
उपभोक्ता को प्रोमो सेक्शन में 'FIRSTLPG' कोड एंटर करना है.
-
अगर आप प्रोमो कोड एंटर करना भूल जाते हैं, तो आपको कैशबैक नहीं मिल पाएगा.
-
पेटीएम के माध्यम से पहला एलपीजी सिलेंडर बुक करते समय प्रोमो कोड एंटर करना बहुत जरूरी है.
-
आप ऑफर अवधि के दौरान एक बार ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
-
इस ऑफर का लाभ केवल न्यूनतम खर्च राशि 500 रुपए पर ही मिलेगा.
पेटीएम से एलपीजी सिलेंडर बुक करने का तरीका (How to Book LPG Cylinder From Paytm)
-
सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप पर जाना होगा.
-
अगर होम स्क्रीन पर ऑप्शन नहीं दिखाई न दे, तो शो मोर पर क्लिक करें.
-
अब लेफ्ट साइड में रिचार्ज एंड पे बिल्स ऑप्शन पर जाएं, इसमें कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपको बुक ए सिलेंडर पर जाना है.
-
यहां अपना गैस प्रोवाइडर जैसे भारत गैस, इंडेन या एचपी गैस का चुनाव करके बुक सिलेंडर पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद अपना रजिस्टर मोबाइन नंबर या एलपीजी आईडी डालना होगा.
-
अब आपको एलपीजी आईडी, कंज्यूमर नेम और एजेंसी नेम दिखाई देगा. इसे चेक कर लें और प्रोसीड पर क्लिक करें.
-
अब गैस सिलेंडर की कीमत का भुगतान करना होगा.
-
जब एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी होगी, तब आपको कैशबैक पेटीएम वॉलेट में मिल जाएगा.
मंहगा हुआ एलपीजी सिलेंडर(Expensive LPG Cylinder)
आपको बता दें कि ठंड की वजह से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में रसोई गैस के दाम कम होंगे. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि देश में रसोई गैस के दाम लगातार नहीं बढ़ रहे हैं. हालांकि, इस महीने रसोई गैस की कीमतें बढ़ी हैं. उनका कहना है कि ठंड के मौसम में एलपीजी की खपत बढ़ जाती है, इसलिए समय-समय पर एलपीजी की मांग बढ़ने की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में इजाफा हो जाता है.
Share your comments