1. Home
  2. ख़बरें

Career in Agriculture: 12वीं के बाद कृषि क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार अवसर

हमारे देश की लगभग आधी आबादी कृषि पर ही निर्भर है, देखा जाए तो कृषि एक व्यापक क्षेत्र है, ऐसे में युवाओं के पास कृषि के क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है..

निशा थापा
career in agriculture
career in agriculture

12वीं के बाद छात्र अक्सर चिंतित रहते हैं कि उन्हे आगे किस क्षेत्र में जाना चाहिए जहां पर उनका एक सफल करियर बने. ऐसे छात्रों के लिए कृषि क्षेत्र भी एक सही विकल्प साबित हो सकता है. देश में कृषि क्षेत्र ऊभर कर सामने आ रहा है, सरकार की तरफ से भी कृषि क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है. छात्र 12वीं के बाद कृषि में आगे करियर बनाने के लिए अपने इच्छुक विषयों में डिपलोमा, ग्रेजुएशन से लेकर पीएचडी तक कर सकते हैं.

भारत में कृषि की पढ़ाई के लिए कई बड़े- बड़े विश्वविद्यालय तथा कॉलेज जहां पर छात्र कृषि में बीएससी (B.Sc in agriculture) से लेकर कृषि में इंजिनियरिंग कर सकते हैं, जिसके पश्चात छात्रों के लिए कृषि में करियर बनाने के और अधिक द्वार खुल जाते हैं.

फार्म मैनेजर (Farm Manager)

फार्म मैनेजर फसलों और जानवरों की निगरानी करते हैं और विभिन्न प्रशासनिक कार्यों को संभालते हैं. वे बजट तैयार करते हैं, आपूर्ति खरीदते हैं, विक्रेताओं और ग्राहकों के साथ संबंध बनाए रखते हैं, और यह सुनिश्चित करते है कि लाभ अधिकतम मिले.

कृषि अर्थशास्त्री (Agriculture economist)

कृषि अर्थशास्त्री बाजार तथा मांग का विश्लेषण करता है. कुछ कृषि अर्थशास्त्री भोजन और फाइबर के मार्केटिंग में शामिल होते हैं व्यापार की निगरानी करते हैं जब तक की यह अंतिम उपयोगकर्ता तक नहीं पहुंच जाता.

कृषि विक्रेता (Agriculture seller)

कृषि क्षेत्र में करियर बनाने के लिए छात्र कृषि विक्रेता के रूप में भी कार्य कर सकते हैं. कृषि विक्रेता किसानों के लिए मशीन, पशु चारा, बीज, खाद, किटनाशक आदि बेचने का कार्य करता है.

वाणिज्यिक बागवानी विशेषज्ञ (Commercial Horticulturalist)

एक वाणिज्यिक बागवानी विशेषज्ञ के रूप में, आप पूरी उत्पादन प्रक्रिया की निगरानी में शामिल होंगे - भोजन, फसलों और पौधों के बढ़ने, कटाई, पैकेजिंग, वितरण और बिक्री की निगरानी करने में विशेषज्ञ की एक महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.

यह भी पढ़ें : Admission 2022 : कृषि विश्वविद्यालय में शुरू हुए एडमिशन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

लेक्चरार (Teacher or Lecturer )

लेक्चरार ऐसे व्यक्ति होते हैं जो विश्वविद्यालयों में छात्रों को पढ़ाते हैं. कृषि शिक्षा प्राप्त करने के बाद आप भी इसी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है. कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कृषि संस्थान हैं जो योग्य उम्मीदवारों को लेक्चरार, रिसर्चर और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त करते हैं.

English Summary: career options after 12th in agriculture Published on: 05 July 2022, 05:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News