1. Home
  2. ख़बरें

Ola Cars पर खरीदें नए और पुराने वाहन, मिलेगी फाइनेंसिंग से लेकर सर्विसिंग तक की सुविधा

कैब सर्विस, ई-स्कूटर और ऑटो सेक्टर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी ओला (Ola) ने एक नए व्हीकल कॉमर्स प्लेटफॉर्म की घोषणा की है. इस प्लेटफॉर्म का नाम Ola Cars है, जो कि कार बयर्स को नया वाहन खरीदते समय कई तरह की मदद करेगा. तो चलिए आपको ओला (Ola) के नए प्लेटफॉर्म ओला कार्स (Ola Cars) के बारे में विस्तार से बताते हैं.

कंचन मौर्य
Ola Cars
Ola Cars

कैब सर्विस, ई-स्कूटर और ऑटो सेक्टर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी ओला (Ola) ने एक नए व्हीकल कॉमर्स प्लेटफॉर्म की घोषणा की है. इस प्लेटफॉर्म का नाम Ola Cars है, जो कि कार बयर्स को नया वाहन खरीदते समय कई तरह की मदद करेगा. तो चलिए आपको ओला (Ola) के नए प्लेटफॉर्म ओला कार्स (Ola Cars) के बारे में विस्तार से बताते हैं.

क्या है ओला कार्स प्लेटफॉर्म? (What is Ola Cars Platform?)

ओला कार्स (Ola Cars) से कंज्यूमर्स ओला ऐप (Ola App) के जरिए नए और पुराने, दोनों तरह के वाहन खरीद सकते हैं. ओला कार्स पर कई तरह के ऑफर भी दिए जाएंगे, जैसे परचेसिंग, व्हीकल फाइनेंस, इंश्योरेंस, मेंटेनेंस, रजिस्ट्रेशन, व्हीकल हेल्थ डायग्नोस्टिक, सर्विस, एसेसरीज और आखिर में रिसेल सर्विस ऑफर भी मिलेगा. बता दें कि कंपनी की यह योजना कारों की खरीद, बिक्री और मैनेजमेंट के लिए वन-स्टॉप शॉप बनाने की है.

ये खबर भी पढ़ें: Hero HF100 Bike बाइक में मिलेगा 90Km का माइलेज, जानिए कितने रुपए है कीमत

30 शहरों में शुरू होगी सर्विस (Service will start in 30 cities)

कंपनी के एक बयान के अनुसार,  ये सर्विस 30 शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी. अगले साल तक 100 से ज्यादा शहरों में सर्विस दी जाएगी. बता दें कि ओला कार्स पहले पुरानी गाड़ियों के साथ शुरू होगा फिर समय के साथ ओला इलेक्ट्रिक और दूसरे ऑटोमोटिव ब्रांडों की नई गाड़ियों के लिए भी सर्विस फ्रदान करेगी.

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने ओला कार्स के CEO के रूप में अरुण सिरदेशमुख की नियुक्ति की है. अरुण Amazon India, Reliance Trends और IBM Global Services जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं. वह बिजनेस के लिए सेल, डिस्ट्रिब्यूशन, सर्विस, मार्केटिंग, कस्टमर सपोर्ट और मार्केट में जाने की रणनीति की देखरेख करेंगे.

ओला के फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने का कहना है कि ग्राहक अपनी गाड़ी खरीदने, सर्विस कराने और बेचने का नया तरीका खोज रहे हैं. अब ग्राहक पुराने रिटेल स्टोर मोड से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि वे अधिक पारदर्शिता और डिजिटल अनुभव चाहते हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि ओला कारों के साथ नए और पुराने, दोनों वाहनों के लिए खरीदने, बेचने और ओवरऑल ओनरशिप के लिए एक विकल्प ला ला रहे हैं.

English Summary: Buy new and used vehicles at Ola Cars Published on: 08 October 2021, 05:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News