1. Home
  2. ख़बरें

सिर्फ 6000 रुपए में घर लाएं नई बाइक, जानिए इसकी खासियत और कीमत

अगर आप बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप मात्र 600 रुपए की कीमत में अपने घर ला सकते हैं. दरअसल, बेनेली (Benelli) कंपनी ने भारत में अपनी बेनेली टीआरके 251 (Benelli TRK 251) बाइक लॉन्च की है. यह ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी मानी जा रही है. तो आइए इस बाइक की खासियत बताते हैं.

स्वाति राव
Benelli TRK 251
Benelli TRK 251

अगर आप बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप मात्र 600 रुपए की कीमत में अपने घर ला सकते हैं. दरअसल, बेनेली (Benelli) कंपनी ने भारत में अपनी बेनेली टीआरके 251 (Benelli TRK 251) बाइक लॉन्च की है. यह ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी मानी जा रही है. तो आइए इस बाइक की खासियत बताते हैं.

कब होगी बेनेली टीआरके 251 की बुकिंग (When Will The Booking For Benelli TRK 251 Be Done?)

इस नई बाइक की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए इसकी प्री बुकिंग सिर्फ 6000 रुपए में कर रही है. इस बाइक पर तीन माह तक की अनलिमिटेड वारंटी मिलेगी. इसकी डिलिवरी जनवरी 2022 से शुरू होगी. यह तीन कलर वेरियंट में उपलब्ध होगी.

बेनेली टीआरके 251 की खासियत (Features Of Benelli TRK 251)

  • Benelli TRK 251 बाइक में 25.8 एचपी की पावर जनरेट सेट है.

  • Leoncino 250 का ही इंजन है.

  • इसका वजन 164 किलोग्राम है.

  • इसमें 18 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

  • इसमें 800 एमएम की सीट मिलती है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम का मिलता है.

  • इसमें छह-स्पीड का गियरबॉक्स हैं.

  • बाइक के आगे की ओर उल्टे कांटे और पीछे के लिए एक मोनोशॉक दिया गया है.

  • फ्लोटिंग कैलीपर के साथ 280 मिमी डिस्क और रियर में सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 240 मिमी डिस्क द्वारा ब्रेकिंग के खूबियां दी गयी है.

इस खबर को भी पढ़ें - Hero HF100 Bike बाइक में मिलेगा 90Km का माइलेज, जानिए कितने रुपए है कीमत

बेनेली टीआरके 251 की कीमत (Benelli Trk 251 Price)

इसकी कीमत की बात करें, तो कंपनी द्वारा इसकी कीमत 2.30 लाख रुपये (एक्स शो रूम) है. दावा है कि Benelli TRK 251 का मुकाबला केटीएम 250 एडवेंचर और Royal Enfield Himalayan के बराबर ही है.

English Summary: buy bike at just Rs.6000, know its name and price Published on: 07 December 2021, 05:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News