1. Home
  2. ख़बरें

UPSSSC में निकली बंपर भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, राज्य की योगी सरकार ने मिशन रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले सहायक नर्स की योग्यता रखने वाली महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों का रास्ता खोल दिया गया है.

स्वाति राव
UPSSSC
UPSSSC

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, राज्य की योगी सरकार ने मिशन रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले सहायक नर्स की योग्यता रखने वाली महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों का रास्ता खोल दिया गया है.

राज्य सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9,212 रिक्त पदों पर भर्ती संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग महानिदेशक, परिवार कल्याण के अधीन स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है.

यूपीएसएसएससी परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग (There Will Be Negative Marking In UPSSSC Exam)

सरकार द्वारा 9 नवंबर 2021 को जारी अधिसूचना के अनुसार स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा (लिखित) एक पाली में होगी. इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे. वहीं, प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार और बहुविकल्पीय होंगे. बता दें कि प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा. इसके साथ ही परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. यानि किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर चार अंक काट दिए जायेंगे. इसके अलावा परीक्षा का समय दो घंटे का होगा.

यूपीएसएससी परीक्षा की जानकारी कहाँ से प्राप्त करें (Where To Get UPSSSC Exam Information)

यूपी में स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिए पीईटी में भाग लेने वाले उम्मीदवार http://upsssc.gov.in/  पर परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम देख सकते हैं.

इस खबर को भी पढ़ें - नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन में निकली इन पदों पर भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification For The Exam)

उम्मीदवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा या उसके समकक्ष किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9212 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करते हुए एक अलग विज्ञापन प्रकाशित करेगा. इसके लिए वेबसाइट को अपडेट करने की प्रक्रिया जारी है. इसी महीने आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करने की योजना है. बता दें कि आयोग ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा की परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.

English Summary: Bumper recruitment in UPSSSC, know eligibility and application process Published on: 12 November 2021, 01:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News