1. Home
  2. ख़बरें

राजस्व भूमि सुधार विभाग में निकली बंपर भर्तियां, जाने क्या है योग्यता

बिहार सरकार ने राजस्व और भूमि सुधार विभाग में 10 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं.

रवींद्र यादव

BCECE DLRS Recruitment: बिहार सरकार ने राजस्व और भूमि सुधार विभाग में बंपर भर्तियां निकाली हैं, जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं, उनके लिए यह एक खास मौका है. सरकार ने कुल 10 हजार से ज्यादा पदो की भर्ती निकाली है. इस परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की तिथि 

इस परीक्षा में आवेदन करने की दिनांक 13 अप्रैल बुधवार से शुरु हो गई है और इसकी अंतिम तिथि 12 मई 2023 की है. सरकार ने आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 18 से 20 मई तक का समय भी दे रखा है.

भर्ती की संख्या

राजस्व और भूमि सुधार विभाग में आमीन के पदों पर सबसे अधिक 8244 भर्तियां होनी हैं. जिसमें कानूनगो के 758 पद, लिपिक के 744 पद और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के लिए 355 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.

आवेदन शुल्क

 उपयुक्त पदों पर भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों से 800 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा. एससी, एसटी, पीएच वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. आप आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. आरक्षण- सभी पदों के लिए आरक्षण नियमानुसाएर प्रदान किया जायेगा. शैक्षिक योग्यता और अनुभव में आरक्षण का प्रावधान नहीं है.

 

योग्यता

अभ्यर्थी को विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के लिए तीन साल का सिविल इंजीनियरिंग कोर्स किया होना अनिवार्य है. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 355 पदों के लिए उम्मीदवार को सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होना चाहिए और उसे 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए. सर्वेक्षण अमीन के पद के लिए उम्मीदवार को तीन साल सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और इसके साथ ही 2 साल का अनुभव होना जरुरी है. सभी अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

English Summary: Bumper recruitment in Revenue Land Reforms Department of Bihar state Published on: 18 April 2023, 10:28 AM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News