1. Home
  2. ख़बरें

झारखंड के एक जिले के कई गावों में मिलता है पशुओं को एक दिन का “वीक ऑफ”, जानें पूरी खबर

बच्चें हों या बड़े सब लोगों को सप्ताह में आने वाली छुट्टी का इंतजार रहता है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की अपने देश में एक ऐसा भी जिला है जहां यह अवकाश लोगों के साथ-साथ पशुओं को भी दिया जाता है.

प्रबोध अवस्थी
झारखंड के जिले लातेहार में पशुओं को मिलता है एक दिन का साप्ताहिक अवकाश
झारखंड के जिले लातेहार में पशुओं को मिलता है एक दिन का साप्ताहिक अवकाश

हम अक्सर सरकारी या प्राइवेट नौकरी में सप्ताह में एक या दो दिन का वीक ऑफ जरूर लेते हैं. अगर हम जॉब न भी कर रहे हों तो भी काम के बाद कुछ न कुछ रेस्ट जरूर ले ही लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यह छुट्टी पशुओं को भी दी जाती है. आज हम आपको बतायेंगे की भारत में एक ऐसा भी जिला है जहां पशुओं को एक दिन का वीक ऑफ दिया जाता है. इस दिन पशुओं से कोई भी काम नहीं लिया जाता है.

किस जिले में होता है यह साप्ताहिक अवकाश

पशुओं को यह साप्ताहिक अवकाश झारखंड के लातेहार जिलें में होता है. इस दिन लोग पशुओं से कोई भी काम नहीं लेते हैं. सप्ताह में यह छुट्टी पशुओं के लिए बिलकुल उसी तरह की होती है जैसे प्रतिदिन काम करने वाले लोगों के लिए साप्ताहिक छुट्टी होती है. यह परम्परा लातेहार के 20 से अधिक गावों में प्रचलित है जिनमें कुछ प्रमुख गांव हरखा, मोंगर, ललगड़ी और पकरार हैं. गांव के लोग इस साप्ताहिक अवकाश के लिए कई तरह के तर्क देते हैं. जिनमें सबसे प्रमुख तर्क यह रहता है कि यह अवकाश पशुओं को इस लिए दिया जाता है जिससे वे सप्ताह भर काम करने के बाद एक दिन थकान को आसानी से ख़त्म कर सकें और कुछ आराम कर सकें. लोगों का यह तर्क बिलकुल सार्थक उदाहरण के रूप में चरितार्थ है.

100 साल पुराना है यह नियम

जिलें में यह नियम पशुओं के लिए आज का नहीं है बल्कि 100 साल पुराना है. जिले के लोग पिछले 100 सालों से पशुओं को साप्ताहिक अवकाश देते आ रहे हैं. इस अवकाश के पीछे भी एक कहानी जुड़ी हुई है. कहानी के अनुसार इस जिले के एक गांव में आज से 100 साल पहले एक गरीब किसान के पास दो बैल थे. जिनमे से किसी कारण एक की मृत्यु हो गयी. किसान को बैल की मृत्यु पर कुछ शक हुआ तो उसने पंचायत से शिकायत की जिसके बाद पंचायत ने बैल की जांच करवाई और पाया की ज्यादा काम करने की वजह से बैल की जान गई है.

उस दिन पंचायत ने सभी पशुओं को एक दिन का साप्ताहिक आराम देने का फरमान जारी किया और उनके इस नियम को लोग आज भी सही मानते हुए उसे आज भी निभाते हैं.

English Summary: Animals get one day week off in many villages of a district of Jharkhand know the full news Published on: 17 April 2023, 04:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News