बिजली विभाग में सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, गोवा इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं. जिसकी अधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) भी जारी हो गई है.
इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. विभाग ने इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर, 2021 निर्धारित की है. इसके बाद किए गये आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (Total No.of Posts)- 334 पोस्ट
पदों का नाम (Name of Posts)
-
असिस्टेंट लाइनमैन/ वायरमैन -34 पद
-
हेल्पर -300 पद
नौकरी का स्थान (Job location) – गोवा (Goa)
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी अच्छे मान्यता प्राप्त स्कूल से 10 वीं पास होना बेहद जरूरी है. वहीं, उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल लाइन कंस्ट्रक्शन का न्यूनतम 2 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है. इसके साथ कोंकणी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा (Age limit)
इसके लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
-
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.goaelectricity.gov.in/contactus.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
-
इसके लिए आवेदन पत्र (Application Form) केवल ऑनलाइन मोड (Online Mode) के माध्यम से ही भरा जा सकता है .
-
ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) के समय सभी उम्मीदवारों के पास व्यक्तिगत और शैक्षणिक रिकॉर्ड होना जरूरी है.
-
यदि आप नए उम्मीदवार हैं तो सबसे पहले अपनी वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करें.
-
उम्मीदवारों को सही तरीके से विवरण भरना होगा क्योंकि एक बार जमा किए गए फॉर्म को बदला नहीं जा सकता है.
Share your comments