बिहार BPSC के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. बिहार प्रशासनिक सेवा यानी बीपीएससी की परीक्षा लीक होने की खबर सामने आ रही है. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा से पहले ही BPSC PT Paper Leak हो चुका था.
आपको बता दें कि bpsc paper leak 2022 सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए वायरल किए गए. जब परीक्षा खत्म हुई तो वायरल प्रश्न पत्र और परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों को एक दूसरे से मिलाया गया तो सभी प्रश्न एक दूसरे से मैच हुए. पेपर वायरल होने की खबर को लेकर कई स्थानों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस हंगामा को बढ़ावा देने के लिए आरा के भी कुंवर सिंह ने कॉलेज में बीपीएससी के परीक्षार्थियों का साथ दिया है. कॉलेज में हंगामा बढ़ते देख जिले के डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे.
परीक्षा रद्द करने की मांग
-
bpsc paper leak 2022 विभिन्न टेलीग्राम ग्रुप पर रविवार को वायरल होने के बाद परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने bpsc paper leak 2022 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस वायरल पेपर की एक कॉपी देते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
-
इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र के अंदर कुछ परीक्षार्थियों के पास मोबाइल फोन और एक अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा लेने का भी आरोप लगाया जा रहा है.
मौके पर पहुंच डीएम ने जांच के दिए आदेश
bpsc paper leak होने की खबर को लेकर और कॉलेज में हो रहे हंगामे को नियंत्रण करने के लिए जिले के डीएम रोशन कुशवाहा मौके पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया और उन्होंने सभी प्रश्न पत्रों को सील कर देना का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों से लिखित शिकायत मांगी गई है. इसके बाद इस बात की पूरी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़े : Bihar B.Ed Admission 2022: स्नातक व मास्टर डिग्री वाले बीएड के लिए करें आवेदन, 23 जून को होगी परीक्षा
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जांच के बाद इस विषय में अंतिम फैसला बिहार लोक सेवा आयोग करेगी. लेकिन बीपीएससी की तरफ bpsc paper leak 2022 को लेकर अभी तक किसी भी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
bpsc paper 2022 में 6 लाख परीक्षार्थी शामिल
आपको बता दें कि bpsc paper 2022 में लगभग 6 लाख परीक्षार्थी पेपर देने के लिए शामिल हुए थे. जिसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र को तैयार किया गया था. अगर पटना की बात करें, तो अकेले पटना में 83 केंद्रों पर 55710 परीक्षार्थी परीक्षा देने आए थे.
Share your comments