1. Home
  2. ख़बरें

महिलाओं को ₹2,500 और LPG सिलेंडर पर ₹500 सब्सिडी देने का वादा!

BJP Releases Manifesto For Delhi Polls: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह, एलपीजी सब्सिडी और आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का वादा किया गया है. भाजपा दिल्ली में मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने और उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लिया है.

मोहित नागर
BJP manifesto Delhi polls 2025
महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये और LPG सिलेंडर पर ₹500 सब्सिडी देने का वादा! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

BJP manifesto Delhi polls 2025: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है. शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है. इसमें महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का भी वादा किया है. इसके अलावा, वर्तमान में दिल्ली में लागू कल्याणकारी योजनाओं को भी जारी रखने के लिए इस ‘संकल्प पत्र’ में वादा किया गया है. साथ ही, राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने को कहा हैं.

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र

  • हर गरीब महिला को प्रति माह 2,500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.
  • हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपए की आर्थिक मदद और 6 पोषण किट दी जाएगी.
  • 500 में LPG सिलेंडर हर गरीब परिवार की महिला को, होली एवं दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.
  • पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी, जिसमें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज केंद्र सरकार और 5 लाख तक का अतिरिक्त मुफ्त इलाज राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा.
  • 10 लाख तक का मुफ्त इलाज सभी वरिष्ठ नागरिकों को एवं निःशुल्क OPD चिकित्सा और डिएगोनिस्टिक सेवा मिलेगी.
  • वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 2,000 रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपए प्रति माह और 70 से अधिक वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा एवं परित्यक्त महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह की जाएगी.
  • जे.जे. क्लस्टरों में अटल कैंटींस स्थापित किया जाएगा, जिससे मात्र 5 रुपए में पौष्टिक भोजन की सुविधा मिलगी.
  • दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेगी, जिन्हें अधिक प्रभावी और भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा.

‘विकसित दिल्ली की नींव’ है BJP का घोषणापत्र

जेपी नड्डा ने कहा, “राजधानी में सरकार बनने के बाद, हम पहली कैबिनेट बैठक में 51 लाख लोगों के लिए दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लागू करेंगे, जिसमें 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर प्रदान किया जाएगा. नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के इस घोषणापत्र को ‘विकसित दिल्ली की नींव’ कहा है. उन्होंने आगे कहा, भारतीय जनता पार्टी के इस ‘संकल्प पत्र’ को हजारों बैठकें और मतदाताओं से विचार प्राप्त करने के बाद ही तैयार किया गया है. हमें 1 लाख 80 हजार से अधिक लोगों के फीडबैक मिले हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का कार्यक्रम

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में आयोजित होंगे और चुनाव परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी. इस चुनाव में एक ओर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा, जिसमें सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) और कांग्रेस आमने-सामने हैं. कांग्रेस, दिल्ली में 15 साल तक सत्ता में रही, लेकिन पिछले दो चुनावों में भारी नुकसान उठा चुकी है और दोनों बार एक भी सीट नहीं जीत पाई है.

वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 में से 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा स्थापित किया था, जबकि भाजपा केवल आठ सीटों तक सिमट गई थी. अब देखना होगा कि क्या इस चुनाव में किसी पार्टी को अपनी खोई हुई स्थिति पुनः प्राप्त होती है, या दिल्ली में आप की सत्ता पर और पक्की मुहर लगती है.

English Summary: bjp launch sankalp patra for delhi assembly election 2025 manifesto Published on: 17 January 2025, 05:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News