1. Home
  2. ख़बरें

ब‍िल गेट्स ने IARI का किया दौरा, जलवायु पर‍िवर्तन और वैज्ञानिक खेती में दिखाई अपनी रुचि

गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन ब‍िल गेट्स ने पूसा कैंपस में गेहूं और चने की ऐसी क‍िस्मों की फसलों के बारे में जानकारी ली जो जलवायु पर‍िवर्तन की चुनौत‍ियों का सामना करने में सक्षम हैं.

रवींद्र यादव
ब‍िल गेट्स ने IARI का किया दौरा
ब‍िल गेट्स ने IARI का किया दौरा

New Delhi: दुनिया के अरबपति बिल गेट्स ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) का दौरा किया और यहां के पूसा परिसर में लगभग डेढ़ घंटे बिताए और खेती एवं जलवायु परिवर्तन के बारे में लोगों से चर्चा की.

आईएआरआई के निदेशक ए.के. सिंह ने मीडिया को बताया कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष और ट्रस्टी बिल गेट्स ने आईएआरआई के कृषि-अनुसंधान कार्यक्रमों, विशेष रूप से जलवायु अनुकूल कृषि और संरक्षण कृषि में गहरी रुचि दिखाई.

इस दौरान गेट्स ने आईएआरआई की जलवायु परिवर्तन सुविधा और कार्बन डाइऑक्साइड के ऊंचे स्तर के साथ-साथ खेतों में उगाई जाने वाली फसलों के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने मक्का-गेहूं फसल प्रणाली में संरक्षण कृषि पर एक कार्यक्रम का भी दौरा किया. गेट्स ने संरक्षण कृषि में गहरी रुचि दिखाई क्योंकि उनका एक लक्ष्य विश्व स्तर पर कुपोषण की समस्या का समाधान करना है, जिसके लिए वह स्थायी कृषि उपकरण विकसित करने में निवेश कर रहे हैं.

गेट्स ने खेतों में कीड़ों और बीमारियों की निगरानी के लिए आईएआरआई द्वारा विकसित ड्रोन तकनीक के साथ-साथ सूखे में उगने वाले छोले पर होने वाले एक कार्यक्रम को भी देखा.

संस्थान के निदेशक डॉ. अशोक कुमार स‍िंह ने गेट्स के दौरा को कृषि अध्ययन और जलवायु परिवर्तन की दिशा में सार्थक पहल बताया है. गेट्स ने कहा क‍ि भारत में कृष‍ि के राष्ट्रीय प्रोग्राम बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. फाउंडेशन के साथ काम करने और सपोर्ट लेने के ल‍िए योजना बनाकर दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः भविष्य की उम्मीद है भारत, बिल गेट्स अगले सप्ताह करेंगे भारत का दौरा

क्लाइमेट चेंज, बायोफोर्टिफिकेशन को लेकर फाउंडेशन सहयोग करेगा तो अच्छा रहेगा. आईएआरआई को जीनोम एडिटिंग जैसे नए विज्ञान के क्षेत्र में जीनोम चयन और मानव संसाधन विकास का उपयोग करके पौधों के प्रजनन के डिजिटलीकरण पर परियोजनाओं के लिए धन प्रदान किया जाएगा.

English Summary: Bill Gates visits IARI, expresses keen interest in research on climate resilient agriculture Published on: 02 March 2023, 06:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News