देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अभी से ही तेज हो गई हैं. केंद्र व राज्य सरकारें हर तरह से लोगों को लुभाने की कोशिश में जुटी हैं. चुनाव में रोजगार का मुद्दा हमेशा अहम होता है. इसी बीच, बिहार सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, बिहार सरकार ने पुलिस विभाग में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार सभी डिटेल्स देखकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइये जानें आवेदन के लिए किन बातों का रखना होगा ध्यान.
इस पद पर निकली है भर्ती
बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती निकाली गई है. बिहार सरकार ने कुल 21391 पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं, इस पद के लिए आयु की सीमा 18-25 वर्ष रखी गई है. वहीं, कैटगरी के हिसाब से पद निर्धारित किए गए हैं. जैसे कि जनरल कैटगरी के लिए 8556, ईडब्ल्यूएस के लिए 2140, बीसी के लिए 2570, ईबीसी के लिए 3842, बीसी महिला के लिए 655, अनुसूचित जाति के लिए 3400, अनुसूचित जनजाति के लिए 228 पद निर्धारित किए गए हैं. उम्मीदवारों का चयन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट व अन्य प्रक्रियाओं के बाद होगा.
ये है अहम बात
सबसे जरुरी बात यह है पुलिस विभाग ने इस पद के लिए जनरल/बीसी (पुरुष) कैटगरी में हाइट 165 सेंटीमीटर और ईबीसी/एससी/एसटी कैटगरी में हाइट 160 सीएम मांगी है. वहीं, महिला कैंडिडेट के लिए 155 सेंटीमीटर हाइट अनिवार्य है. इसके बाद, पुरुषों के लिए लॉन्ग जंप चार फीट व महिलाओं के लिए तीन फीट निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा, विभाग ने छाती और अन्य फिजिकल चीजों से जुड़ी जानकारी अपने नोटिफिकेशन में जारी की है. जिसे विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 2000 से अधिक पदों पर निकली है भर्ती, तुरंत करें अप्लाई वरना हाथ से निकाल जाएगा मौका
सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस के कैंडिडेट के लिए आवेदन की फीस 675 रुपये रखी गई है. वहीं, एससी/एसटी कैंडिडेट के लिए आवेदन की फीस केवल 180 रुपये है. वहीं, आवेदन की प्रक्रिया 20 जून, 2023 से शुरू होगी. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है.
Share your comments