1. Home
  2. ख़बरें

PM Kisan को लेकर बड़ा अपडेट, 31 जुलाई से पहले करवाना होगा जमीन का सत्यापन

पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त को लेकर सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं. ऐसे में जमीन सत्यापन को लेकर सरकार ने अधिकारियों को 31 जुलाई तक का समय दिया है..

प्राची वत्स
PM Kisan Big Update!
PM Kisan Big Update!

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर किसानों के मन में हमेशा दिलचस्पी बनी रहती है. ऐसे में पीएम किसान योजना को लेकर कोई भी अपडेट छुट ना जाए इस बात का पूरा ध्यान किसानों के द्वारा रखा जाता है.

पीएम किसान योजना की 11 वीं क़िस्त के बाद अब किसानों को 12 वीं क़िस्त का बेसब्री से इंतजार है. तो आइये जानते हैं पीएम किसान को लेकर क्या कुछ बड़ा अपडेट आया है.  

पीएम किसान अपडेट (PM Kisan Update)

किसानों को 31 जुलाई तक किसान पोर्टल पर अपने और अपने जमीन से जुड़ी सभी नई जानकारी देनी होगी, नहीं तो PM Kisan 12वीं किस्त का पैसा आपके खाते में क्रेडिट नहीं किया जाएगा.

पीएम किसान को लेकर यूपी सरकार का बड़ा अपडेट! (UP Government New Rule for PM Kisan)

उत्तर प्रदेश सरकार ने पीएम किसान के लिए भूमि सत्यापन अनिवार्य कर दिया है. कृषि उप निदेशक पोर्टल से ग्रामवार किसानों का विवरण लेकर संबंधित तालुकों को देंगे, राजस्व कर्मचारी पोर्टल में विवरण दर्ज करेंगे.

उसी तरह सभी राज्य इस एक नियम को लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, इसलिए इस योजना में आधार, पीएफएमएस पोर्टल से लिंक करना और आयकर विभाग के सर्वर से आयकर दाताओं की पहचान जैसे कई प्रकार के दस्तावेजों को अनिवार्य कर दिया गया है. 

इसलिए जो किसान कोई कर नहीं चुकाते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी नई बातें

अब आपको 12वें क़िस्त के लिए नई जानकारी देनी है. दरअसल, अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों की जमीन का निरीक्षण किया जाएगा. शासन ने संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को 31 जुलाई तक सत्यापन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.

सरकार करेगी बड़ी जांच!

पीएम किसान पोर्टल पर अपात्र किसानों का पंजीकरण, पहचान, ई-केवाईसी पूरा करने और उनकी जमीन का सत्यापन किया जा रहा है. 

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने संभागायुक्तों एवं जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि लाभार्थी किसानों की भूमि का सत्यापन 31 जुलाई तक किया जाए.

English Summary: Big update regarding PM Kisan, get your land verified before July 31 Published on: 05 July 2022, 11:38 AM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News