1. Home
  2. ख़बरें

ट्रैक्टर टेस्टिंग प्रक्रिया 75 दिनों में होगी पूरी, किसान व कंपनी का बचेगा समय

किसानों को मदद पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने ट्रैक्टर्स की टेस्टिंग प्रक्रिया (Tractors Testing Process) की समय-सीमा को अब कम कर दिया है...

लोकेश निरवाल
ट्रैक्टर्स की टेस्टिंग प्रक्रिया (Tractors Testing Process)
ट्रैक्टर्स की टेस्टिंग प्रक्रिया (Tractors Testing Process)

देश के किसानों के लिए खेतीबाड़ी को आसान बनाने के लिए सरकार कई योजनाओं को लॉन्च करती रहती है. ये ही नहीं राज्य सरकार भी अपने-अपने स्तर पर इन योजनाओं में बदलाव करके किसानों को खेती करने के लिए प्रोत्साहित करती रहती है. इसी क्रम में भारत सरकार ने किसानों को एक और बड़ी सौगात दी है.

आपको बता दें कि हाल ही में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों को अधिक फायदा पहुंचाने के लिए खेती के लिए उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर्स की टेस्टिंग प्रक्रिया (Tractors Testing Process) की समय-सीमा में कमी कर दी है. जहां पहले किसानों के लिए ट्रैक्टर टेस्टिंग की समय सीमा 9 माह हुआ करती थी, वहीं अब यह समय सीमा 75 दिन तक कर दी गई है. नई तकनीक के ट्रैक्टरों (new technology tractors) का इस्तेमाल करने के लिए सरकार ने यह अहम फैसला लिया है, जिसके चलते अब किसानों को ट्रैक्टर के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इससे किसान व ट्रैक्टर कंपनी दोनों का समय बचेगा.  

कृषि मंत्री ने दी खुद जानकारी (Agriculture Minister himself gave information)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बात की जानकारी खुद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 31 जुलाई को अपने ट्विटर अकाउंट पर दी. जिसमें लिखा है कि केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण और परीक्षण संस्थान (CFMTTI), बुदनी द्वारा खेती के लिए उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर्स की टेस्टिंग प्रक्रिया की समय-सीमा को 9 माह से घटाकर किया मात्र 75 दिन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : रोटावेटर क्या है? इसके उपयोग, लाभ, कीमत व सब्सिडी सहित सभी जरूरी जानकारी जानें

इसके अलावा उनके ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें इस बात के बारे में साफ-साफ बताया गया है कि ट्रैक्टर टेस्टिंग की समय सीमा  कम कर दी गई है. इसके अलावा उसमें यह भी लिखा गया है कि यह किसानों के लिए आजादी का अमृत महोत्सव में बड़ी सौगात है. जिसे 15 अगस्त 2022 से प्रभावी कर दिया जाएगा.

ट्वीट देखें-

बाजार में आने से पहले होती है जांच (Testing is done before entering the market)

किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के बाद किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए ट्रैक्टरों की पहले अच्छे तरीके से जांच की जाती है. इसके लिए केंद्र सरकार के संस्थान केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण और परीक्षण संस्थान (CFMTTI), बुदनी (मध्य प्रदेश) में सभी ट्रैक्टरों की जांच सही से होती है. जांच के दौरान ट्रैक्टर की कमी और सभी खूबियां के बारे में विस्तार से बताया जाता है.

English Summary: Big gift to farmers, reduction in tractor testing deadline Published on: 02 August 2022, 05:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News