देश के प्राय: हर घरों में एलपीजी कनेक्शन मौजूद है. इसकी जरूरत भोजन पकाने के लिए पड़ती ही है. इसके चलते आए दिन एलपीजी की कीमत (LPG Price) बदलती रहती हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ता है.
वैसे भी आजकल महंगाई से आम आदमी की कमर तोड़ रखी है, लेकिन इस बीच की शहरों में एलपीजी की कीमतों में गिरावट आई है, तो वहीं कई शहरों में एलपीजी की कीमत एक बार फिर बढ़ा दी गई है.
दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी) पेट्रोल-डीजल की तरह ही एलपीजी की कीमत (LPG Price) निर्धारित करती हैं. हर माह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को संशोधित किया जाता है.
इसी कड़ी में तेल विपणन कंपनियों ने एलपीजी (LPG) की नई दरों को जारी किया है. बता दें कि राजधानी दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में सबसे महंगा एलपीजी बेचा जा रहा है, जिसकी कीमत 989.50 रुपए है. इसके अलावा नोएडा में सबसे सस्ता यानि 897.50 रुपए एलपीजी (LPG) बेचा जा रहा है. तो आइए इसके साथ ही अन्य शहर में एलपीजी की कीमत (LPG Price) के बारे में जानते हैं.
कैसे तय होती है एलपीजी की कीमत?
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में एलपीजी सिलेंडर (LPG ) की कीमतें मुख्य रूप से डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर और वैश्विक बेंचमार्क दर आधार पर तय की जाती हैं. वहीं, हर घर में 1 साल में 14.2 किलो वाले सब्सिडीयुक्त 12 सिलेंडर प्रदान दिए जाते हैं. इससे अधिक सिलेंडर का उपयोग करना है, तो इस स्थिति में उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य के आधार पर कीमतों का भुगतान करना पड़ता है. बता दें कि भारत में एलपीजी की कीमतें (LPG Price) पिछले महीने के अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य से तय होती हैं.
ये खबर भी पढ़िए: खुशखबरी: LPG सिलेंडर बुकिंग पर खाते में जमा होंगे 273 रुपए, जानिए कैसे?
शहरों में एलपीजी की कीमत (रुपये में)
-
दिल्ली : 50
-
गुड़गांव : 50
-
लखनऊ : 50
-
मुंबई : 50
-
बेंगलुरु : 50
-
चंडीगढ़ : 00
-
जयपुर : 50
-
पटना : 50
-
कोलकाता : 00
-
चेन्नई : 00
-
नोएडा : 50
-
भुवनेश्वर : 00
-
हैदराबाद : 00
-
त्रिवेंद्रम : 00
Share your comments