1. Home
  2. ख़बरें

ग्रामीण महिलाओं को मिल रहे हैं 5000 रुपए, बस करना होगा ये काम

नए साल के ठीक पहले पीएम मोदी ने ग्रामीण इलाके की महिलाओं को ₹5000 की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा देने की घोषणा की है.इसी सिलसिले में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने देशभर की महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात का देने ऐलान किया है.

प्राची वत्स
ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा
ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का फैसला बहुत पहले लिया था. इसका मुख्य मकसद था कि समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिला सके. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने ग्रामीण इलाके की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है.

नए साल के ठीक पहले पीएम मोदी ने ग्रामीण इलाके की महिलाओं को ₹5000 की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा देने की घोषणा की है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. इसी सिलसिले में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने देशभर की महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात का देने ऐलान किया है. ग्रामीण इलाके की जो महिलाएं दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सत्यापित महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं, उनके लिए यह सुविधा सरकार द्वारा शुरू की जा रही है.

ग्रामीण महिलाओं को मिलेगी 5 हजार रुपए की सुविधा

इमरजेंसी की स्थिति में ग्रामीण महिलाऐं बैंक से ₹5000 की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ उठा सकती है. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का इस्तेमाल कर महिलाएं किसी भी समय अपने बैंक अकाउंट में मौजूद रकम से ₹5000 अधिक तक निकाल सकती हैं. आमतौर पर ऐसी सुविधाएं बैंक अपने बड़े ग्राहकों को देते हैं, लेकिन अब गांव की महिलाओं को भी मद्देनज़र रखते हुए यह सुविधा दी जा रही है. सरकार के इस योजना से उन्हें जरूरत के वक्त पैसे लेने के लिए किसी और के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा.

हाल ही में लांच हुई ये योजना

18 दिसंबर 2021 को दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत सत्यापित महिला स्वसहायता समूह सदस्याओं के लिये 5000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा का शुभारंभ किया है. वहीँ सरकारी बैंक और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन में सभी बैंकों के मैनेजिंग डायरेक्टर, उप प्रबंध निदेशक, कार्यकारी निदेशक समेत मुख्य महाप्रबंधक भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशनों (National Rural Livelihood Mission) के अधिकारी भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Farmer Scheme: किसान इन 2 सरकारी योजनाओं में जमा करें पैसा, हर महीने मिलेंगे 3,000 रुपए

केंद्र सरकार ने बजट में किया घोषणा का ऐलान

सत्यापित स्वसहायता सदस्यों को पांच हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा की अनुमति दिये जाने के विषय में वित्तमंत्री ने 2019-20 के अपने बजट भाषण में घोषणा की थी. उनके अनुसार ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) ने देश के ग्रामीण इलाकों में महिला स्वसहायता समूहों की सदस्याओं को ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इसका उद्देश्य इमरजेंसी में आने वाली जरूरतों को पूरा करने में मदद करना है. एक अनुमान के अनुसार DAY-NRLM के तहत 5 करोड़ महिला स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं ओवरड्राफ्ट सुविधा की पात्र हो जायेंगी.

English Summary: Big announcement of PM Modi, rural women will get a gift of 5000 rupees Published on: 21 December 2021, 03:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News