10वीं पास छात्र और छात्राओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. छावनी बोर्ड टेंपल ने चौकीदार सहित कई विभिन्न पदों पर (Cantonment Board Kamptee Recruitment 2022) भर्तियां निकाली हैं.
विभाग की तरफ से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इसमें 4 मार्च 2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं. इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2022 निर्धारित की गयी है. विभाग की तरफ से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2022 से शुरू हो चुकी है, जो 4 मार्च 2022 तक रहेगी.
छावनी बोर्ड टेंपल में पदों की संख्या 2022 (Cantonment Board Temple Vacancy 2022)
चौकीदार-1
फिटर – 1
छावनी बोर्ड टेंपल के लिए पात्रता 2022 (Eligibility For Cantonment Board Temple 2022)
चौकीदार : यदि कोई उम्मीदवार चौकीदार पद के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
फिटर: वहीँ सरकार द्वारा जारी पाइप फिटर या प्लम्बर के ट्रेड में 10वीं पास और आईटीआई नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) या नेशनल अपरेंटिस सर्टिफिकेट (एनएसी) होना चाहिए.
इसे पढ़ें - EPFO दे रहा रोजगार का सुनहरा मौका, नौकरी पाने के लिए जल्द करें आवेदन
छावनी बोर्ड टेंपल आवेदन करने की प्रक्रिया 2022 (Cantonment Board Temple Application Process 2022)
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ छावनी बोर्ड कैम्पटी के कार्यालय में 4 मार्च 2022 तक या उससे पहले शाम 6 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं. इसमें आवेदन के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाईट kamptee.cantt.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं
इसके अलावा उम्मीदवार ऑफलाइन तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को डिमांड ड्राफ्ट के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, छावनी बोर्ड के कार्यालय, बंगला नंबर 40, मंदिर रोड, कैम्पटी छावनी जिला- नागपुर, राज्य महाराष्ट्र पिन - 441001 को आवेदन जमा करना होगा.
Share your comments