1. Home
  2. ख़बरें

Pankaj Tripathi किसानों की आय व विकास के लिए आए आगे, इस कंपनी में निवेश कर बने ब्रांड एंबेसडर

किसानों को शिक्षित करने से लेकर समस्यों को हल करने में Kisan Mobile Apps की बहुत बड़ी भूमिका है. ऐसे ही एक एग्रीटेक ऐप नमक कृषि मोबाइल ऐप में पंकज त्रिपाठी ने भी निवेश किया है ताकि किसानों को ज़मीनी स्तर पर मदद मिल सके.

रुक्मणी चौरसिया
Top Agriculture Apps of India 2022
Top Agriculture Apps of India 2022

फिल्म उद्योग (Film Industry) के कई अभिनेता अक्सर अपनी प्रदर्शन प्रतिभा दिखाने के अलावा विज्ञापनों के लिए काम करते हैं. साथ ही कई कंपनी में निवेश करते हैं या अपना व्यवसाय शुरू करते हैं. वहीं पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने भी ऐसा किया है. जी हां, बड़े पर्दे और ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म (Big screens and over-the-top platforms) पर सफलता प्राप्त करने के बाद कई विज्ञापनों में अभिनय करने के बाद इन्होंने कृषि नेटवर्क (Krishi Network) नामक एग्रीटेक ऐप (Agritech App) में निवेश किया है.

एग्रीटेक ऐप की विशेषताएं (Features of Agritech App)

  • बता दें कि इस IIT खड़गपुर के पूर्व छात्र आशीष मिश्रा और सिद्धांत भोमिया (IIT Kharagpur alumni Ashish Mishra and Siddhant Bhomia) द्वारा कृषि नेटवर्क के लिए ये ऐप बनाया गया है.

  • एग्रीटेक ऐप का लक्ष्य (Agritech App Goals) किसानों तक को आसानी से पहुंचना है और उन्हें अपनी भूमि से अधिक लाभ उत्पन्न करने में सक्षम बनाना है.

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सपोर्ट देने का दावा कर रही है.

  • साथ ही कृषि आपूर्ति श्रृंखला (Agricultural Supply Chain) में कृषि ब्रांडों, कृषि-इनपुट व्यापारियों और अन्य हितधारकों को भी शामिल किया गया है.

  • यह ऐप वर्तमान में हिंदी, मराठी, पंजाबी और अंग्रेजी में उपलब्ध है, और इसे जल्द ही अन्य भाषाओं में लॉन्च करने की योजना है.

पंकज त्रिपाठी ने किसानों के लिए एक अनूठे उत्पाद में निवेश करके कृषक समुदाय को नयी दिशा (New direction for farming community) दी है. पंकज त्रिपाठी का कहना है कि "कृषि की दृष्टि से समृद्ध घर में परिवार के सदस्यों के साथ रहने के लिए खेती और अन्य बुनियादी भूमि कटाई प्रथाओं में गहराई से निवेश करने के कारण, मैं हमेशा जमीनी स्तर पर भारतीय किसानों के सामने आने वाली समस्याओं का आदी रहा हूं. इन समस्याओं का मूल कारण होने के नाते, किसानों को सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में शिक्षित करने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करना कि उनकी अन्य सभी चिंताओं को संबोधित किया जा रहा है और उन पर ध्यान दिया जा रहा है. एक संगठन को वित्त पोषण करके जो ऑनलाइन और ऑफलाइन समर्थन का मिश्रण प्रदान करता है. इस दिशा में, मैं अपने छोटे से तरीके से इसमें योगदान करने का इरादा रखता हूं."

मोबाइल ऐप कैसे करते हैं किसानों की मदद (How mobile apps help farmers)

ऑनलाइन शिक्षा से लेकर नयी तकनीकों और समस्या का हल निकालने के लिए मोबाइल ऐप की कृषि क्षेत्र में बहुत बड़ी भूमिका (Mobile app plays a huge role in agriculture) है.

मोबाइल फोन के प्रसार की मदद से सबसे गरीब समुदायों में किसानों तक कृषि संबंधी जानकारी फैलाना आसान बना दिया गया है. ऐसी कनेक्टिविटी और सूचना प्रवाह का एक लाभ यह है कि यह किसानों को बेहतर भूमि प्रबंधन निर्णय लेने में मदद करता है.

कृषि में मोबाइल ऐप की भूमिका (Role of Mobile App in Agriculture)

  • उदाहरण के लिए, यह मौसम की जानकारी (Weather Information) के साथ मिट्टी की स्थिति की निगरानी करने में सक्षम हो सकता है ताकि रोपण और फसल के मौसम की बेहतर योजना बनाई जा सके.

  • इसी तरह, भौगोलिक सूचना प्रणाली (Geographic Information Systems) का उपयोग कीटों और जानवरों की बीमारियों पर पूर्व-खाली जानकारी प्रदान करने के लिए किया जा सकता है ताकि किसान जोखिम के स्तर के अनुसार प्रतिक्रिया दे सकें.

  • इसके अलावा तकनीकों के उपयोगकी जानकारी देता है ताकि उर्वरक, बीज और पानी के उपयोग (Fertilizer, seed and water use) से किसानों की खपत कम करते हुए पैसे बचाने में मदद मिलती है.

पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्में (Pankaj Tripathi Upcoming Movies)

बात अगर पंकज त्रिपाठी के काम की करें तो अब अगली फिल्म फुकरे थ्री (Fukrey 3) आने वाली है जिसमें पंकज काफी दिलचस्प रोले में दिखाई देंगे.  इसी तरह, वह आपराधिक न्याय 3 में माधव मिश्रा के प्यारे चरित्र को दोहराते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा, यह श्रीजीत मुखर्जी की शेरदिल, ओ माई गॉड 2 और बच्चन पांडे जैसी अन्य प्रमुख परियोजनाओं में भी दिखाई देंगे.

English Summary: best agriculture apps in india Published on: 05 March 2022, 04:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News