आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. हर एक छोटे और बड़े काम के लिए आधार कार्ड होना बेहद जरूरी हो गया है. चाहे राशन कार्ड बनवाना हो, बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर सिम कार्ड लेना हो.
अब आपको बता दें कि आधार कार्ड से जुड़ी एक एहम खबर सामने है, जो सबके लिए बेहद जानना जरुरी हो गयी है.
दरअसल, हिमाचल राज्य की सरकार ने अब आधार कार्ड को लेकर नया नियम लागू किया गया है. उन्होंने अब सरकारी स्कीम का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड को शामिल करने की मंजूरी दी है. राज्य सरकार की तरफ से जारी सूचना के अनुसार अब कृषि और ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं (Schemes Of Department Of Agriculture And Rural Development) का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को जरूरी कर दिया गया है.
जिसमें कृषि विभाग की मुख्यमंत्री कृषि कोष योजना, प्रवाह सिंचाई योजना, ग्रामीण विकास विभाग की मुख्यमंत्री आवास योजना और मातृशक्ति बीमा योजना आदि शामिल है. इन सभी योजनाओं के लिए आधार कार्ड को पहचान दस्तावेज के रूप में प्रयोग करने को अनुमति दे दी गई है.
इसे पढें - Adhaar Card में बार-बार बदलाव करना पड़ सकता है महंगा, पढ़िए क्या है पूरी खबर
अगर आप में से किसी ने आधार कार्ड नहीं बनवाया है, तो वह अपना आधार कार्ड बनवा लें. जो भी इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, वह अपना आधार कार्ड भारत सरकार की वेबसाइट यूआइडीएआइ (UIDAI) पर बनवा सकते हैं. इसके लिए व्यक्ति को एनरोलमेंट करना होगा. वहीँ, अगर योजना में आवेदन करते बीच लाभार्थी की एनरोलमेंट हो गया है, तो उसे अपनी एनरोलमेंट पर्ची पेश करनी होगी.
उद्देश्य (Objective)
इन सभी स्कीमों का लाभ लेने के लिए अब राज्य सरकार की ओर से आधार कार्ड को पहचान दस्तावेज के तौर पर जरूरी कर दिया गया है, ताकि अब सिर्फ पहचान पत्र दिखाकर इन योजनाओं का लाभ आसानी से उठाया जा सके.
Share your comments