इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में प्लास्टिक हमारे जीवन का एक तरह से अभिन्न हिस्सा बन गया है. लोग जल्दी – जल्दी के चक्कर में खाद्य सामग्री या सब्जी सबकुछ प्लास्टिक की पॉलिथीन में ही लेना पसंद करते है. जोकि सही नहीं हैं. इसकी वजह से हमें कई तरह की जनलेवा समस्या होता है. इस बात की पुष्टि शोध के द्वारा की गयी है. प्लास्टिक का इस्तेमाल मानव शरीर ही नहीं बल्कि जानवारों के लिए भी बहुत नुकसानदेह है.क्योंकि इसके उपयोग से पर्यावरण तो ख़राब हो ही रहा है इसके साथ ही कई प्रकार की बीमारियां भी पनप रही है.
उक्त विंदुओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर 2 अक्टूबर से इस्तेमाल में न लाने की अपील किए है. इसके साथ ही पीएम मोदी के इस कदम को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई मंत्रालय के तहत कार्य करने वाली खादी ग्रामोउद्योग ने बांस से बनी बोतल मार्केट में लॉन्च करने का फैसला लिया है. जिसे जल्द ही देश के बाजारों में देखा जा सकता है. मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार, एमएसएमई मंत्रालय ने बांस से बनी इस बोतल को अक्टूबर माह में लांच करने का फैसला किया है. जो कि हमारे पर्यावरण को अनुकूल रखने के साथ ही हमारी सेहत के लिए काफी लाभदायक साबित होंगी. अगर बात करें इस बोतल की खासियत कि तो इस बांस से बनी बोतल की कैपेसिटी करीब 750 एमएल पानी की होगी और इसकी कीमत 300 रुपए से शुरू होकर 900 रुपये के बीच होगी.
यह बोतल सस्ती के साथ -साथ टिकाऊ भी होगी. जोकि काफी समय तक चलेगी. यह इको -फ्रेंडली भी है जिसे हम आसानी से नष्ट भी कर सकते है. इससे हमारे पर्यावरण को भी किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. यह देश को नयी राह पर ले जाने के लिए यह एक अच्छा कदम साबित होगा. इससे हम कुछ हद तक अपने पर्यावरण को सुरक्षित और स्वस्थ बना सकेंगे. इस बोतल को सेंट्रल एमएसएमई मिनिस्टर नितिन गडकरी 1 अक्टूबर को लांच करेंगे. लांच करने के एक दिन बाद ही इसकी खरीद आप आसानी से खादी स्टोर से कर सकते है.
Share your comments