इस समय बाजार में सुपर बाइक ने तहलका मचा रखा है. इसी के चलते कंपनियां भी मार्किट में अपनी विभिन्न तरह की सुपर बाइक को उतार रही हैं. ऐसे में बजाज भी अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रायम्फ-बजाज के पहले मॉडल को लॉन्च करने जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, Bajaj-Triumph Motorcycle की लॉन्चिंग 5 जुलाई, 2023 को होगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले इस बाइक को लेकर बताया जा रहा था कि इसकी लॉन्चिंग 27 जून, 2023 के दिन होनी थी. लेकिन किसी कारणवश लॉन्चिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है और यह बाइक 5 जुलाई के दिन आपको देखने को मिल सकती है. आइए बजाज की इस बाइक की खासियत व अन्य जरूरी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Bajaj-Triumph Motorcycle के फीचर्स
-
बजाज की इस बाइक में आपको कई तरह के खास फीचर्स देखने को मिलेंगे.
-
इसमें सिंगल एग्जास्ट दिया गया है.
-
इसके अलावा इसमें एक रियर ग्रैब हैंडल, एक सिंगल-पीस सीट और बार-एंड मिरर भी मौजूद हैं.
-
साथ ही ग्राहकों को रेट्रो-स्टाइल हेडलाइट्स, एक सिंपल फ्यूल टैंक और ओपन फ्रेम भी है.
-
ग्राहकों को बजाज की इस बाइक में एक सिंपल डिजाइन और एक नया-रेट्रो डिजाइन लैंगुएज भी दिया जाएगा.
-
लंबे समय तक सुचारु रुप से चलाने के लिए यूएसएसडी फ्रंट फोर्क्स, एक रियर मोनोशॉक, डिस्क ब्रेक, राउंड हेडलैम्प्स और अलॉय व्हील्स आदि सुविधा भी दी है.
-
बजाज की इस बाइक का इंजन 400CC तक मिलने की संभावना है.
-
बताया जा रहा है कि 35-40bhp तक की पावर और 40Nm से अधिक का टार्क जेनरेट भी देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: लॉन्च हुई हीरो की नई फीचर्स की बाइक, जानें इसकी कीमत
इस बाइक से होगा मुकाबला
यह बाइक बाजार में कई सुपर बाइकों को टक्कर देगी और साथ ही इसके कुछ फीचर्स कई तरह की बाइकों से मिलते-जुलते लगने की संभावना है. अनुमान है कि Bajaj-Triumph Motorcycle रॉयल एनफील्ड की क्लासिक और मेटियर को टक्कर देगी. इसके अलावा लोगों का मानना है कि यह बाइक अन्य और भी बाइकों को मात देगी.
Share your comments