Baba Vanga Predictions for 2023: पूरे विश्व में प्रसिद्ध बाबा वेंगा (Baba Vanga) के द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. बाबा वेंगा द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर 1996 में अपनी मृत्यु तक काफी प्रसिद्ध रहीं.
लेकिन अभी भी बुल्गारिया की इस रहस्यवादी बाबा वेंगा को उनकी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि बाबा वेंगा अपने अनुयायियों को 5079 तक की भविष्यवाणी करके गई थीं. उनके अनुयायियों का मानना है कि बाबा वेंगा ने 9/11 से लेकर डोनाल्ड ट्रम्प के पीएम बनने तक की भविष्यवाणी की थी.
बाबा वेंगा ने 2022 और 2023 के लिए भी कुछ भविष्यवाणियां की थीं. अब वह कितनी सच निकलती हैं और कितनी झूठ, ये तो आने वाला साल में पता चलेगा. बाबा वेंगा ने आधिकारिक तौर पर अपनी भविष्यवाणियों को रिकॉर्ड नहीं किया था, इसलिए इस पर अभी भी बहस होती रहती है कि उन्होंने वास्तव में क्या कहा और क्या नहीं. हालांकि कुछ खास भविष्यवाणियां हैं जिन्हें आने वाले साल से जोड़ा गया है. चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ भविष्यवाणियों के बारे में...
एक विनाशकारी सौर तूफान?
बाबा वेंगा की 2023 के लिए सबसे चिंताजनक भविष्यवाणियों की है. उन्होंने एक सौर तूफान के बारे में भविष्यवाणी की थी जो विनाश का कारण बन सकती है. सौर तूफान का मतलब सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा के विस्फोट हैं जिससे कई तरह के खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी पर पड़ेंगे. इनका प्रभाव अरबों परमाणु बमों से भी शक्तिशाली हो सकता है.
पृथ्वी पर आ सकते हैं एलियंस
2023 से लिए बाबा वेंगा ने एक और डरावनी भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था एलियंस पृथ्वी पर आ सकते हैं. भविष्यवक्ता के अनुसार, दुनिया अंधेरे में ढक सकती है. उन्होंने दावा किया था कि अगर अगले साल एलियंस पृथ्वी पर आएंगे तो लाखों लोग मारे जाएंगे और बच्चे प्रयोगशाला में पैदा होंगे.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के अनुसार, मनुष्य के बच्चे 2023 में प्रयोगशालाओं में विकसित हो सकते हैं. विज्ञान में हो रही लगातार प्रगति की बदौलत लैब में शिशुओं के पैदा होने की अवधारणा बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में शामिल है.
पृथ्वी की कक्षा में बदलाव?
बाबा वेंगा ने 2023 के लिए जो भविष्यवाणियां की थीं उनमें में एक भविष्यवाणी यह भी है कि सूर्य के चारों ओर घूमने वाली पृथ्वी 2023 में अपना रास्ता बदल सकती है. पृथ्वी हर साल सूर्य के चारों ओर घूमते हुए 584 मिलियन मील की दूरी तय करता है. ये एक जर्नी होती है जो पूरी तरह गोलाकार ना होकर अंडाकार होती है. इस वजह इस पर अन्य ग्रहों के गुरुत्वाकर्षण बल का प्रभाव पड़ता है. जिसका अर्थ है कि पृथ्वी की कक्षा में बदलाव हो सकता है. हालांकि इस तरह के बदलाव कई हजारों वर्षों में एक बार होते हैं. अगर पृथ्वी की कक्षा में हल्का सा भी बदलाव होता है तो इसके प्रभाव गंभीर हो सकते हैं.
इंसानों का होगा बायोवेपन्स का परीक्षण
बाबा वेंगा ने अपनी एक और डरावनी भविष्यवाणी में कहा है कि 2023 में एक बड़े देश द्वारा इंसानों पर बायोवेपन परीक्षण किए जा सकते हैं. इससे हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो सकती है.
कौन हैं दुनिया भर में प्रसिद्ध बाबा वेंगा
एक रिपोर्ट के मुताबिक बाबा वेंगा बुल्गारिया की रहने वाली थी, जो एक फकीर थीं और आंखों से नहीं देख सकती थीं. उन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणियां की थीं जो सच साबित हुईं. बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था और मात्र 12 साल की उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. जानकारी के मुताबिक उनकी 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं. लेकिन उनके कई दावें गलत भी साबित हु्ए.
ऐसा कहा जाता है कि उनके द्वारा की हुई भविष्यवाणियों को कहीं लिखा नहीं गया था, बल्कि इन भविष्यवाणियों को बाबा वेंगा ने अपने अनुयायियों को बताया था. बाबा वेंगा की मौत 1996 में हो गई थी लेकिन मौत से पहले ही वे सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर चुकी थीं क्योंकि उनके मुताबिक सन् 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा.
Share your comments