1. Home
  2. ख़बरें

एथर के EV स्कूटर 450 प्लस और 450X में मिलेगा नया कलर, ग्राहकों को मिलेंगे इतने विकल्प

इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की कंपनी एथर इस साल के अंत तक हल्के इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में लांच कर सकती है. इसके साथ ही एथर एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 प्लस और 450X को नए रंग में लाने की तैयारी कर रही है.

दिव्यांशु कुमार राव
एथर के EV स्कूटर में मिलेगा नए रंगों का विकल्प
एथर के EV स्कूटर में मिलेगा नए रंगों का विकल्प

Ather Energy: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली एथर एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 प्लस और 450X को नए रंग में लाने की तैयारी कर रही है. एथर एनर्जी कंपनी 7 जनवरी यानि आज बाजार में नए कलर में इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर सकती है, इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बड़ी रीडिजाइन सीट भी दे रही है. बता दें फिलहाल एथर एनर्जी कंपनी एथर 450 डुओ में तीन रंगो में का विकल्प ग्राहकों को देती है.

कंपनी एथर स्कूटर की 450 रेंज में चार नए कलर का ऑप्शन देने जा रही है. जिसमें कॉस्मिक ब्लैक, लूनर ग्रे, साल्ट ग्रीन और रैविशिंग रेड क्लर शामिल हैं. जबकि मौजूदा कलर ऑप्शंस की बिक्री पर फिलहाल संशय की स्थिति बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल 450 प्लस और 450X में कंपनी बड़ी सीट की सुविधा देने जा रही है. फिलहाल स्कूटर में छोटी सीट होने से लोगों को बैठने में दिक्कत होती है. एथर 450X का मौजूदा सस्पेंशन सेटअप थोड़ा सा हार्ड है, जिसमें बदलाव होगा या नहीं इस पर संशय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक एथर कंपनी रविवार को इन सवालों के जवाब दे सकती है.

मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी वाहनों में क्लर विकल्प देने से साथ ही वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है. कंपनी ने कुछ महीने पहले ही अपडेटेड 450X जेन 3 को एक बड़े बैटरी पैक, एक बड़े टायर और एक अपडेटेड सॉफ्टवेयर के साथ लांच किया था. बता दें कि मौजूदा समय में 450 प्लस की एक्स शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये है, वहीं 450X की कीमत 1.39 लाख रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ेंः अब आप भी खरीद सकेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, महंगे दाम नहीं करेंगे परेशान

एथर कंपनी इस साल के अंत तक एक हल्का इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लांच कर सकती है. इस स्कूटर में कंपनी कम फीचर्स के साथ एक छोटा बैटरी पैक देगी.

English Summary: ather e scooter 450 Plus and 450X will update four different colors Published on: 07 January 2023, 05:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News