Assam 10th Board Result: असम के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में राज्य के 4 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. छात्र अपना रिजल्ट असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Assam Board of Secondary Education,SEBA) की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं. इस लेख में हमने इसका डायरेक्ट लिंक साझा किया है.
असम बोर्ड के 10वीं परीक्षा में कुल 65,176 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. वहीं द्वितीय श्रेणी में 99,854 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल असम 10 वीं बोर्ड में लड़कों ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें उत्तरी लखीमपुर के रक्तोत्पल सैकिया ने 597 अंको के साथ असम 10वीं बोर्ड 2022 में टॉप किया है. भुयाशी मेधी ने 596 अंक प्राप्त कर असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं Assam 10th Board में इस साल तीन छात्रों को तीसरा स्थान मिला है.
चेक करने का आसान तरीका
सबसे पहले Assam Board के ऑफिशियल वेबसाइट resultsassam.nic.in या results.sebaonline.org पर जाएं.
इस वेबसाइट के होमपेज पर SEBA HSLC result 2022 दिया गया है, अब इस लिंक पर क्लिक कर लें.
इसमें आपको रोल नंबर का ऑप्शन देखने को मिलेगा. इसमें अपना रोलनंबर डालें. इसके साथ ही दी गई जरूरी जानकारी को भी भर दें.
सारी आवश्यक जानकारी को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट ओपेन हो जाएगा. इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ICAR IARI Result 2022: जारी हुआ परिणाम! चेक करें T1 स्कोर कार्ड, तकनीशियन मेरिट लिस्ट
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले ही असम 10वीं बोर्ड के रिजल्ट के तारीख की घोषणा खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कर दी थी.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से SEBA HSLC रिजल्ट की तारीख बताई थी. यहां ये भी बता दें कि असम के 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से 31 मार्च के बीच हुई थी.
Share your comments