इस राज्य में पहली बार शुरू हो रही है हींग की खेती भारत में पहली बार हींग की खेती हिमाचल प्रदेश से शुरु होने जा रही है. हिमाचल के कृषि विशेषज्ञ डॉ. विक्रम शर्मा के अथक प्रयासों के बाद इसकी खेती भारत में शुरु होने जा रही है.
देश में हींग की खेती की शुरूआत हिमाचल प्रदेश से होने जा रही है. हिमाचल के किसानों के लिए इसकी खेती करने का एक सुनहरा मौका है. आगे अन्य हिमायली क्षेत्रों में भी इसकी खेती का दायरा बढ़ाने की योजना है. मौजूदा समय में भारत में हींग की खेती नहीं होती है और इसका 1 ग्राम उत्पादन भी यहां नहीं होता है. वहीं पूरी दुनियां में भारत में हींग का उपयोग सबसे ज्यादा होता है. भारत में हींग की खेती को जमीन पर उतारने का काम हिमाचल के कृषि विशेषज्ञ डॉ. विक्रम शर्मा के अथक प्रयासों से सफल हुआ है. डॉ. शर्मा ने हींग का बीज ईरान से मंगवाया है औऱ इसकी खेती की शुरूआत करवाने जा रहे हैं.
किसानों को मुफ्त दिया जाएगा हींग का बीज
डॉ. शर्मा ने कहा कि यह समय किसानों को सशक्त् बनाने का है और शायद किसानों की ज्यादा से ज्यादा मदद करके उनको हर तरह से सशक्त बनाना होगा. उनका कहना है कि किसानों की आर्थिक स्थिती को भी देखना जरूरी है इसलिए किसानों से हींग के बीज का कोई पैसा नहीं लीया जाएगा और उन्हें खेती के लिए नि:शुल्क दिया जाएगा. वहीं इसकी खेती की शुरूआत के लिए राज्य के लाहौल-स्पीति, पांगी औऱ किन्नौर जैसे जगहों का चुनाव किया गया है. हींग की खेती के लिए इन जगहों की जलवायु मुफीद है.
किन जगहों पर हो सकती है हींग की खेती
हींग की खेती के लिए जगह का चुनाव करना आसान नहीं है. अभी मौजूदा समय में इसकी खेती सभी जगहं पर कर पाना कितना सफल है यह देखने वाली बात है. वहीं इसके लिए कुछ मानकों को पूरा करना जरूरी है जिसमें से सबसे अहम है अनुकूल तापमान. इसकी खेती उन्हीं जगहों पर की जा सकती है जहां जहां का तापमान शून्य से 35 डि.से. हो. क्योंकि हींग का पौध इससे ज्यादा का तापमान सहन नहीं कर पाता है.
35 से 40 हजार रुपए किलो है बाजार भाव
डॉ. शर्मा के मुताबिक हींग की खेती से किसानों को काफी मुनाफा हो सकता है. अगर किसान अच्छे से इसकी खेती करें तो उन्हें इससे कई गुणा तक लाभ हो सकता है. उनका कहना है कि अभी मौजूदा समय में हींग का बाजार भाव लगभग 35 से 40 हजार रुपया किलो है. वहीं दामों में कुछ उतार-चढ़ाव होता रहता है.
Share your comments