किसानों की सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल है. इस योजना के तहत पंजीकृत किसानों को सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सुविधा भी प्रदान की जाती है. मगर कई बार किसानों को केसीसी बनवाने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
ऐसे में सरकार ने किसानों के लिए यूपी पीएम किसान केसीसी मोबाइल ऐप (UP PM Kisan KCC Mobile App) लांच किया है. इस ऐप के जरिये किसान घर बैठकर केसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ (Features And Benefits Of Kisan Credit Card)
-
डेयरी, पशुपालन, फसलों के अच्छे बीज की खरीद आदि जैसी कृषि आवश्यकताओं के लिए ऋण दिया जाता है.
-
किसान 3 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं. इसके साथ ही उपज विपणन ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं.
-
स्थायी विकलांगता या मृत्यु के मामले में केसीसी योजना धारकों के लिए 50,000 रुपये तक का बीमा कवरेज दिया जाता है. अन्य जोखिमों के मामले में 25,000 रुपये का कवर दिया जाता है.
-
उर्वरकों, बीजों आदि की खरीद में सहायता के साथ-साथ व्यापारियों / डीलरों से नकद छूट प्राप्त करने में सहायक होता है.
-
केसीसी 3 साल तक की अवधि के लिए उपलब्ध होता है और फसल का मौसम खत्म होने के बाद पुनर्भुगतान भी किया जाता है.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Kisan Credit Card)
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
भूमि कागजात
-
पासपोर्ट साइज फोटो
इस खबर को भी पढ़ें - Raj Kisan Jaivik Mobile App: राज किसान जैविक मोबाइल ऐप से आसान होगी ऑर्गेनिक प्रोड्क्ट्स की खरीद और बिक्री
किसान केसीसी मोबाइल ऐप में आवेदन करने की प्रक्रिया (Action To Apply In Kisan Kcc Mobile App)
-
इस ऐप से आवेदन करने के लिए लाभार्थी को पीएम किसान योजना में अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है.
-
इसके बाद किसान को बैंक खाता और जमीन का विवरण भरना होगा.
-
फिर फसलों का विवरण भरना होगा.
-
लाभार्थी को पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी है.
-
पूरा विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.
-
यह ओटीपी भरने के साथ ही डाटा अपलोड हो जाएगा.
-
इसके बाद तहसील कर्मियों द्वारा सात दिन के अंदर ऑनलाइन किसानों का डाटा सत्यापन किया जाएगा.
-
सत्यापन के बाद आइएफएससी कोड के आधार पर डाटा संबंधित बैंक की शाखा में पहुंच जाएगा.
-
इस तरह ऐप के माध्यम से केसीसी में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Share your comments