1. Home
  2. ख़बरें

Apple Farming: सेब की यह नई किस्म 25 साल तक देगी फल, मिलेगा कई गुना लाभ

अब तक हम सब यहीं सोचते थे कि सेब सिर्फ पहाड़ी इलाकों में ही उगाए जाते हैं, लेकिन वैज्ञानिकों ने इसे गलत साबित कर दिया है. अब सेब की खेती अन्य राज्यों में भी सरलता से हो सकती है. सेब की नई किस्म तैयार हुई.

लोकेश निरवाल
सेब की नई किस्म हुई विकसित
सेब की नई किस्म हुई विकसित

किसान भाइयों के लिए खेती-किसानी (Farming) उनके जीवन जीने का निर्वाह होती है. वह अपनी आय को अधिक करने के लिए खेती के साथ-साथ अन्य कार्य भी करते हैं. ताकि वह भविष्य में आने वाली आर्थिक तंगी से लड़ने में सक्षम हो सकें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कई संस्थान व सरकार भी खेती में अपनी योगदान देती रहती है. सरकारी व निजी संस्थान के द्वारा नई-नई किस्मों को विकसित कर किसानों की सहायता करती है. इसी क्रम में अब वैज्ञानिक ने सेब की ऐसी किस्मों को तैयार किया है, जो सेब की प्रजाति सिर्फ हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में उगाई जा सकती है. वह अब बिहार की मिट्टी (Soil of Bihar) में भी होगी. तो आइए इस किस्म के बारे में विस्तार से जानते हैं...

सेब की नई किस्म  (New Variety of Apple)

मिली जानकारी के मुताबिक, सेब की किस्म जो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों में पाई जाती हैं. लेकिन अब इन्हें देश के मैदानी इलाकों में भी सरलता उत्पादित कर सकेंगे. दरअसल, बिहार के कुछ किसान भाइयों ने खेती से लाभ प्राप्त करने के लिए सेब की खेती करने का विचार किया और फिर उन्होंने अपने खेत में सेब की खेती को करना शुरू कर दिया है. बता दें कि वैज्ञानिकों ने सेब की ऐसी बेहतरीन किस्म (Best Variety of Apple) को तैयार किया है, जो हल्के गर्म क्षेत्रों में सरलता से उग सकती है. बता दें कि इस सेब की किस्म का नाम हरीमन 99 है, जो बिहार की जलवायु के मुताबिक, अच्छे से विकसित होकर फल देती है.

25 साल तक मिलेगा फल

इस हरीमन 99 किस्म (Harriman 99 variety) को बिहार के किसानों ने अपने खेत में बुआई की और फिर इससे उन्हें अच्छा लाभ मिला है. अब धीरे-धीरे इस किस्म को बिहार के अन्य जिले के किसान भी अपना रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस किस्म से किसान लगभग 1 साल में अच्छा फल प्राप्त कर सकता है. इसकी पैदावार इतनी अच्छी है, कि बाजार में इस किस्म के सेबों के दाम अच्छे मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: बाग लगाने पर मिलेगी 50 से 70% सब्सिडी, विभिन्न इलाकों में लगेंगे जागरूकता शिविर

अगर आप इसकी खेती पहली बार अपने खेत में करने जा रहे हैं, तो शुरूआत में इससे एक पेड़ से लगभग 5 से 10 किलोग्राम तक ही फल की प्राप्ति होगी. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह किस्में किसानों को लगभग 25 साल तक फल देने में सक्षम हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यह किस्म करीब 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान सहन कर सकती है. 

English Summary: Apple Farming: This new variety of apple will give fruits for 25 years, will get manifold benefits Published on: 30 April 2023, 04:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News