1. Home
  2. ख़बरें

सड़कों पर अगर छोड़े पशु तो अब होगी कार्रवाई, नहीं बख्शे जाएंगे पशु पालक

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में घूम रहे पशुओं की सुरक्षा के लिए अभियान चलाने जा रही हैं. इसके लिए सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

रवींद्र यादव
Animal Protection
Animal Protection

Animal Protection Act : उत्तर प्रदेश में सड़कों पर घूम रहे पशुओं को लेकर अक्सर राजनीति होती रहती है. ऐसे में सड़कों पर घूम रहे गोवंश को लेकर राज्य सरकार काफी सख्त हो गई है. सरकार ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंश को गौशालाओं तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में यह अभियान चलाकर हम निराश्रित गोवंश का संरक्षण करने के साथ-साथ उन्हें गौशालाओं तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं और इसके लिए  अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

अभियान का समय

यूपी के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, इस योजना का प्रथम चरण गोरखपुर, बरेली और झांसी मंडल में 10 सितंबर से 25 सितंबर तक सुनिश्चित किया जाएगा. सड़कों पर घूम रहे गोवंश को गोआश्रय तक पहुंचाने का काम किया जाएगा और इसके साथ ही उनके खान-पान की भी व्यवस्था की जाएगी.

क़ानूनी कार्रवाई

यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने इन जिलों के किसानों और पशुपालकों से निवेदन किया है कि कोई भी पशुओं को सड़कों पर ना छोड़ें. अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों की पहचान की जाए जो पशुओं को खाली सड़कों पर छोड़ दे रहे हैं. वही पूरे प्रदेश में इस अभियान का चरणबद्ध तरीके से प्रचार प्रसार किया जाए. सरकार स्थानीय प्रशासन, मनरेगा और पंचायती राज विभाग की मदद से सभी जिलों में गोआश्रय स्थल बनवाएगी और पहले से मौजूद गौशालाओं की क्षमता का विस्तार भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डांगी गाय देती है 800 लीटर दूध, जानें इसकी पहचान कैसे करें

पशुओं की ईयर टैगिंग

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी पशुओं का ईयर टैगिंग की जाएगी. इससे पशुओं की निगरानी में आसानी होगी. इसके अलावा सरकार ने बाढ़ प्रभावित जिलों में पशुओं के लिए पर्याप्त चारा, औषधीय एवं संक्रामक रोगों से बचाव के लिए दवाईयों और टीकाकरण की व्यवस्था भी करेगी.

English Summary: Animal Protection Act in India: Action will be taken on leaving animals on the roads Published on: 29 August 2023, 12:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News