कृषि विज्ञान केंद्र अबोहर, फाजिल्का द्वारा पोषण वाटिका से स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए गांव कुंडल में प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं प्रदर्शन लगाया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रूपेंद्र कौर गृह विज्ञान विशेषज्ञ द्वारा डॉक्टर अरविंद कुमार अहलावत हैड कृषि विज्ञान केंद्र के निर्देशन में किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत रूपेंद्र कौर द्वारा ग्रामीण महिलाओं को मौसमी सब्जियों के स्वास्थ्य लाभ के बारे में अवगत करवाया गया तथा पोषण वाटिका लगाकर पूरे सीजन परिवार के लिए सब्जियों की उपलब्धता बनाए रखने के बारे में अवगत करवाया.
अरविंद कुमार द्वारा महिलाओं को ही पारिवारिक स्वास्थ्य में अहम भूमिका है इसके साथ-साथ उनको पोषण वाटिका द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा में आर्थिक व्यवस्था में भी योगदान देना होगा इसके लिए उन्हें प्रेरित किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम में विमल कुमार द्वारा पोषण वाटिका तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई.
सब्जियां के बीज कीट किए गए वितरित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार्यक्रम में 50 ग्रामीण महिलाओं सहित गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सिमरजीत कौर, इंद्रजीत कौर ने भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया. इसके अलावा कार्यक्रम में लगभग 50 प्रदर्शन लगाने के लिए सब्जियां के बीज कीट भी वितरित किए गए.
Share your comments