1. Home
  2. ख़बरें

AMU Admission Dates 2022: एएमयू प्रवेश परीक्षा की तिथि हुई जारी, जानिए कब-कब होगा Exam

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने आरंभिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातक (Graduation) और स्नातकोत्तर (Post- Graduation) की प्रवेश परीक्षा जल्दी कराने वाली है. वहीं, UG के अलावा अपने कुछ यूजी कोर्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पैटर्न को अपनाकर प्रवेश परीक्षा लेगा.

प्राची वत्स
AMU Admission Dates 2022
AMU Admission Dates 2022

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन में एडमिशन (AMU Admission 2022) लेने के लिए हर साल लाखों आवेदन आते हैं. ऐसे में एक बार फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने आरंभिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातक (Graduation) और स्नातकोत्तर (Post- Graduation) की प्रवेश परीक्षा जल्दी कराने वाली है.

वहीं, UG के अलावा अपने कुछ यूजी कोर्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पैटर्न को अपनाकर प्रवेश परीक्षा लेगा. मिली जानकारी के मुताबिक, AMU ने UG और PG कोर्स की परीक्षा तिथि भी जारी की है, जिसे आप AMU के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

एएमयू ने यह निर्णय लिया है कि प्रवेश परीक्षा 2022 (Entrance Exam 2022) अलग-अलग दिन ऑफलाइन मोड में ली जाएगी. यानी छात्रों को दिए गये एग्जाम सेंटर पर जाकर प्रवेश परीक्षा देना होगा. ऐसे में ज्यादा भीड़ ना लगे इस बात को ध्यान रखते हुए परीक्षा अलग-अलग दिन पर लिया जाएगा. एएमयू प्रवेश परीक्षा 2022 (AMU Entrance Exam 2022)  का आवेदन पत्र छात्र AMU की अधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com से प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं. अमु प्रवेश परीक्षा 2022 (AMU Entrance Exam 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि AMU के अधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी है, छात्र वहां पर जाकर अन्य जानकारी भी इकठ्ठा कर सकते हैं.

एएमयू प्रवेश परीक्षा 2022 (AMU Entrance Exam 2022) के अंतर्गत इन सभी कोर्स को शामिल किया गया है, जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है. बीएससी, एमएससी, बीए, एमए, बीएफए, पीजी डिप्लोमा, बीकॉम, एमकॉम, बीटेक, बार्च, बीई, एमटेक, एमएससी, मार्च, डिप्लोमा, बीवीओसी, एमवॉक, बीए एलएलबी, एलएलएम, एमबीए है.

बीपीएड, बीएड, एमएड, एमएसडब्ल्यू, एमपीएड, पीएच.डी. करने वाले उम्मीदवारों को एएमयू पाठ्यक्रमों के लिए अलग से आवेदन करना अनिवार्य है.  अगर वह एक से अधिक कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उन्हें अलग से आवेदन करना होगा.

एएमयू प्रवेश परीक्षा तिथियां 2022 (AMU Entrance Exam Dates 2022)

Courses

Dates 

BSc in Agriculture

30th June 2022

BA courses

3rd July 2022

BSc in Life Science, and Science courses

3rd July 2022

BCom course

3rd July 2022

B.Ed courses

31st July 2022

BA LLB course

31st July 2022

BTech courses

31st July 2022

BArch course

31st July 2022

MBA and MSW course

4th July 2022

MA courses

30th June to 28th July 2022

MSc courses

30th June to 28th July 2022

MTech courses

6th to 26th July 2022

एक नजर इस पर भी: Bihar B.Ed Admission 2022: स्नातक व मास्टर डिग्री वाले बीएड के लिए करें आवेदन, 23 जून को होगी परीक्षा

CUET के आधार पर होगी AMU प्रवेश परीक्षा 2022 (AMU Entrance Exam 2022)

नियमों में हो रहे बदलाव के बाद एएमयू 2022 बीवीओसी, बीए, बीकॉम और बीएससी कोर्स में दाखिला के लिए सीयूईटी 2022 के पैटर्न को अपनाने जा रहा है. इसके स्कोर को AMU स्वीकार करेगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि CUET 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई है. AMU के अंतर्गत बीटेक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, कक्षा 11, डिप्लोमा पाठ्यक्रम, स्कूलों और अन्य सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाएगा, लेकिन यह परीक्षा सीयूईटी (CUET) के अंतर्गत मान्य नहीं है.

English Summary: AMU Admission Dates 2022: AMU entrance exam date 2022 released, know when the exam will be held Published on: 29 April 2022, 11:49 AM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News